रिंकू सिंह क्या कर रहे धर्मशाला में, क्या खेलने वाले हैं टेस्ट, खुल गया राज
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से धर्मशाला में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच से ठीक पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) धर्मशाला में देखे गए हैं. क्या रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल सकते हैं… क्रिकेट फैंस के ऐसे सवालों के जवाब आकाश चोपड़ा ने दिए हैं.
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे है.
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में भारत-इंग्लैंड टेस्ट (India vs England) मैच पर विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि युवा क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के 100 टेस्ट मैच के सफर से क्या सीख सकते हैं. आकाश ने अपने शो की शुरुआत रिंकू सिंह से की.
पूर्व क्रिकेटर व कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) कहते हैं, ‘रिंकू क्या कर रहा हैं वहां पे. आखिर रिंकू धर्मशाला में क्या कर रहे हैं. चर्चा का बाजार गर्म था. अफवाह फैल रही थीं कि क्या रजत पाटीदार की जगह रिंकू सिंह को खिलाया जा सकता है. फिर देवदत्त पडिक्कल का क्या होगा. क्या कुछ और बदलाव होने वाला है. लेकिन किसी सेलेक्टर ने तो बताया नहीं है कि रिंकू सिंह टीम में क्यों आए हैं…’
वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग कर चुके आकाश चोपड़ा ने ऐसे सवालों के जवाब खुद ही जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम में नहीं आए हैं. ये बात सही है कि रिंकू धर्मशाला में थे. लेकिन वे धर्मशाला में एड शूट के लिए थे. एडिडास का यह शूट था. संभावना है कि यह टी20 वर्ल्ड कप के लिए शूट था. यानी कम से कम एडिडास तो यह मानकर चल ही रहा है कि रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे.’
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में हैं. ऑलराउंडर अश्विन और विकेटकीपर बैटर बेयरस्टो अब तक 99-99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.