ये क्या हो गया Anil Kapoor के इकलौते बेटे का हाल? बिखरे बाल-फटी टी-शर्ट में घूमता दिखा एक्टर, कैमरा देखते…

अक्सर हम स्टारकिड्स को बड़े ही स्टाइल में घूमते हुए देखते हैं। उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर आते हैं और छा जाते हैं। इन दिनों मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान पर पैपराजी के कैमरे की खूब नजर पड़ रही है लेकिन इस बीच अनिल कपूर के लाडले बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor), जो कि खुद एक एक्टर हैं, बीते दिन कहीं जल्दबाजी में जाते हुए स्पॉट हुए। एक्टर ने ढीली सी टी-शर्ट और पयजामा पहना हुआ था। इस वीडियो में उनका स्टाइल काफी कैजुअल नजर आ रहा है। एक्टर ने जो ग्रे रंग की टी-शर्ट पहनी है, वो काफी जगहों से फटी हुई नजर आ रही है। एक्टर की इस टी-शर्ट में पीछे की तरफ तो काफी बड़े-बड़े छेद नजर आ रहे हैं।

अब अनिल कपूर के बेटे की बात करें तो हर्षवर्द्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) ने साल 2016 में बॉलीवुड में फिल्म ‘मिर्जिया’ से डेब्यू किया था, जिसका डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था। फिल्म में एक क्लासिक प्रेम कहानी थी और शंकर एहसान लॉय का सूदिंग म्यूजिक लेकिन फिर भी ये फिल्म फ्लॉप रही। फिल्म को जबरदस्त प्रचार भी मिला था क्योंकि यह अनिल कपूर के बेटे की पहली फिल्म थी, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म पर्दे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *