कोरोना वायरस और हार्ट का क्या है कनेक्शन? क्यों बीते 3 सालों में 10 फीसदी तक बढ़ गए हार्ट अटैक के केस?
दोदिन पहले की ही बात है क्रिकेट खेलने के दौरान एक 35 साल के व्यक्ति की मध्य प्रदेश में हार्ट अटैक से मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में जाने-माने डॉ राकेश गौतम को मरीज का इलाज करने के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया है उनकी डेथ हो गई. एक सप्ताह पहले मध्य प्रदेश में एक बीए फर्स्ट ईयर के छात्र को क्लास में ही हार्ट अटैक आ गया है और उसकी मौत हो गई. छात्र की उम्र केवल 18 साल थी.
यह तो तीन केस हमने आपको बताए हैं, लेकिन बीते कुछ महीनों में ऐसे कितने ही मामले आए हैं जहां हार्ट अटैक आया और मौके पर ही मौत हो गई.
बीते सालों में कुछ प्रसिद्ध लोग और शारीरिक रूप से फिट नजर आने वालों को भी दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई. इनमें 46 साल के कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार, 41 साल के टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शामिल है.चिंता की बात यह है कि अब हार्ट अटैक किसी भी उम्र में आ रहे हैं. 18 साल से भी कम उम्र वालों को दिल का दौरा पड़ रहा है. अधिकतर मामलों में मरीजों की मौके पर ही मौत हो रही है.
अब भारत ही नहीं दुनियाभर में ही हार्ट अटैक के केस बढ़ रहे हैं.रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी ) की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि कोरोना महामारी के बाद के सालों में दुनियाभर में हार्ट अटैक के मामले 10 फीसदी तक बढ़ गए हैं. इनमे 40 से कम उम्र वाले लोगों की भी बड़ी तादाद है, लेकिन ऐसा क्या कारण है कि कोविड महामारी के बाद से हार्ट अटैक के केस बढ़ने लगे हैं? आइए इस बारे में एक्सपर्ट्स से जानते हैं.