किडनी सिस्ट और किडनी ट्यूमर में क्या अंतर होता है? जानें इनके लक्षण और कारण
किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसका मुख्य कार्य रक्त को फिल्टर करना होता है। किडनी शरीर में पानी और क्षार का संतुलन करके पेशाब बनाता है।
किडनी छोटे आकार के पदार्थों को आसानी से फिल्टर करके पेशाब के माध्यम से बाहर निकाल देता है। खराब खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से अकसर लोगों को किडनी से जुड़े रोगों का सामना करना पड़ रहा है। किडनी में पथरी होना बेहद आम है। लेकिन कुछ लोगों को किडनी सिस्ट और किडनी ट्यूमर जैसे गंभीर रोगों से भी जूझना पड़ता है। आइए, फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया, नोएडा के जनरल फिजिशियन डॉ. रमन कुमार जानते हैं किडनी सिस्ट और किडनी ट्यूमर में अंतर-
किडनी सिस्ट और ट्यूमर में अंतर- Difference Between Kidney Cyst and Kidney Tumor in Hindi
किडनी सिस्ट क्या है?- What is Kidney Cyst in Hindi
किडनी में सिस्ट यानी गांठ, पानी या तरल पदार्थ से भरी एक थैली होती है, जो किडनी में उभर जाती है। सिस्ट का आकार अलग-अलग साइज का हो सकता है। किडनी सिस्ट का पता सीटी स्कैन या फिर अल्ट्रासाउंड के माध्यम से लगाया जाता है। अगर किडनी में एक या दो सिस्ट होते हैं, तो इसका इलाज आसान हो सकता है। हालांकि, ज्यादा सिस्ट होने पर आपको सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।