बिहार में सीटों के बंटवारे पर क्या फंसा पेच! कांग्रेस ने JDU-RJD के फॉर्मूले को बताया निराधार
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच हुई. नई दिल्ली में रविवार को हुई बैठक में राजद नेता मनोज झा और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद और मुकुल वासनिक ने भाग हिस्सा लिया. बैठक में बिहार में सीटों के बंटबारे को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सीटों को लेकर आरजेडी की ओर से प्रस्ताव दिए गए,लेकिन बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बैठक में जो फॉर्मूला दिया गया है. वह सही नहीं है. ये निराधार हैं.
सूत्रों का कहना है कि बिहार कांग्रेस इस फॉर्मूले को मनाने के लिए तैयार नहीं है और बिहार कांग्रेस की ओर से अधिक सीटों की मांग की जा रही है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि शुरुआती बातचीत है. आगे और बैठक होगी. जदयू के साथ कल परसो में बैठक होगी. 17-17-4-2 का फार्मूला निराधार है.
कांग्रेस ने घटक दलों के साथ शुरू की बैठक
बैठक के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा, “विभिन्न दलों के साथ बैठक जारी रहेगी. बैठक में हम पहले वहां की सीटों को लेकर अपना प्रस्ताव दिया है. उनका आकलन पूछा गया है.” खुर्शीद ने कहा, ”बैठक में हम पहले वहां की सीटों के बारे में अपनी समझ पेश कर रहे हैं और फिर उनसे उनका आकलन पूछ रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के साथ बैठक सोमवार को होगी. अगले 1-2 दिनों में जेडीयू के साथ बैठक होगी. उन्होंने कहा किअच्छे माहौल में आरजेडी से बातचीत हुई है. सीटों को लेकर कोई समस्या नहीं है. बिहार में सीट की संख्या को लेकर कांग्रेस का कोई दावा नहीं है. संख्या को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.
विपक्षी पार्टियों ने बनाया है इंडिया गठबंधन
इंडिया गठबंधन कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आप सहित 28 विपक्षी दलों का एक समूह है. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रस्तावित किया था.
संसद के निचले सदन लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में आम चुनाव अप्रैल और मई 2024 के बीच होने की उम्मीद है. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम चुनाव में लगातार तीसरी जीत की कोशिश कर रही है.