इंटिमेट एरिया के बाल हटाने के लिए सही तरीका क्या है? जानें एक्सपर्ट से
महिलाओं के लिए फिजिकल हेल्थ के साथ अपनी वजाइनल हेल्थ का ध्यान रखना भी जरूरी है। वजाइनल हेल्थ से जुड़ी परेशानियां हर महिला को अलग-अलग हो सकती है।
लेकिन वजाइना की हाइजीन का ध्यान रखना हर किसी के लिए जरूरी है। वजाइनल हाइजीन अवॉइड करने से वजाइनल इंफेक्शन और एलर्जी जैसी समस्याओं का खतरा हो सकता है। इसी तरह वजाइनल हाइजीन मेंटेन रखने के लिए वजाइना के हेयर रिमूव करना भी जरूरी है।
वजाइनल हेयर ज्यादा होने से इरिटेशन और खुजली की समस्या हो सकती है। इसलिए जरूरी है इन्हें समय के साथ रिमूव किया जाए। ज्यादातर लोगों को कंफ्यूजन रहती है कि वजाइनल हेयर रिमूव करने के लिए क्या तरीका अपनाया जाए, जिससे बाद में इंफेक्शन या इरिटेशन न हो। इस बारे में जानकारी देते हुए डर्मोटोलॉजिस्ट डॉ जुश्या भाटिया सरिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
इंटीमेट एरिया के बाल हटाने के लिए कौन-सा तरीका कितना असरदार है- The Right Way To Remove Intimate Area Hair In Hindi
शेविंग- Shaving
कई महिलाएं के लिए शेविंग करना पसंद करती हैं। इसके लिए कोई क्रीम या जेल लगाकर बालों को रेजर से हटाया जाता है। इससे बाल जड़ों से हट जाते हैं, जिस कारण वजाइना में खुजली और जलन भी हो सकती है। अगर आप गलत तरीके से रेजरल इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बालों की ग्रोथ भी रूक सकती है।
हेयर रिमूवल क्रीम- Hair Removal Cream
वजाइना के बाल हटाने के लिए कई महिलाएं हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करती हैं। इसमें मौजूद केमिकल्स बालों की जड़ों को ढीला कर देते हैं, जिससे बालों को हटाना आसान हो जाता है। लेकिन इनमें केमिकल्स की मात्रा इतनी ज्यादा होती है, कि इसके पहली बार इस्तेमाल से ही वजाइना में खुजली और जलन होने लगती है।