क्या सच में मिर्च बता देगा कि किस सांप ने काटा? पूछा गया सवाल, जानें इस दावे की हकीकत
ग्रामीण इलाकों में कई बार आपने देखा होगा कि किसी को सांप ने काट लिया तो सबसे पहले लोग जानना चाहते हैं कि किस सांप ने काटा. तुरंत लोग लाल मिर्ची खिलाने लगते हैं. दावा करते हैं कि अगर मिर्च तीखी लगी तो सांप ने नहीं काटा, और अगर तीखी न लगी तो समझ जाओ कि जहरीले सांप ने काटा है. इसके बाद तुरंत अस्पताल लेकर भागो. लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? क्या सच में मिर्च का तीखापन बता देता है कि किस सांप ने काटा है?
कुछ साल पहले जालंधर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. बच्चे को सांप ने काटा था. पिता ने एक के बाद एक उसे 5 मिर्च खिला दी. बिना उफ किए वे सारी मिर्च खा गया. मां ने जब खाया तो उसे तो बेहद तीखी निकली. इससे लोगों ने समझा कि बच्चे को जहरीले सांप ने काटा है. अस्पताल ले जाया गया, इलाज हुआ और फिलहाल उसकी हालत ठीक है. मगर एक्सपर्ट इस बारे में क्या कहते हैं. क्या सच में मिर्च खाने से सांप के बारे में पता चल जाता है?
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह का कोई प्रमाण नहीं है कि मिर्च सांप के बारे में बता देगा. दरअसल, कुछ जगह मिर्च का उपयोग पारंपरिक रूप से जहरीले सांप के काटने का पता लगाने की विधि के रूप में किया जाता रहा है. माना जाता है कि मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन सांप के काटने पर तुरंत रिएक्शन करता है. सांप जहरीला नहीं है तो माना जाता है कि प्रतिक्रिया ज्यादा होगी. और अगर सांप जहरीला है तो मिर्च तीखी नहीं लगेगी. लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इसकी कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है. अगर सांप ने काट लिया है तो कोई भी सांप हो, सबसे पहले अस्पताल भागना चाहिए.
2 दांत तो जहरीला सांप तय
कुछ एक्सपर्ट ने एक और तरीका बताया. सांप ने जहां काटा है, अगर वहां दांत के 2 निशान हैं तो समझ लीजिए कि सांप काफी जहरीला है. अगर कई दांतों के निशान दिख रहे हैं तो समझ जाएं कि सांप जहरीला नहीं है. शरीर पर कितना और कैसा असर होगा, यह सबकुछ तय करेगा कि कौन से सांप ने आपको काटा है. कोशिश करें कि जितना जल्दी हो सके अस्पताल पहुुंचें. वहीं डॉक्टर सही बता पाएंगे कि सांप जहरीला है या नहीं. इस तरीके भी अपनाने की कोशिश न करें तो बेहतर है.