छोटे बच्चे को निमोनिया होने पर ब्रेस्ट फीडिंग मदर क्या करें? एक्सपर्ट से जानें
निमोनिया एक खतरनाक बीमारी है। सर्दियों में अक्सर बच्चे निमोनिया की चपेट में आ जाते हैं। निमोनिया वास्तव में सर्दी-जुकाम की तरह शुरू होता है, जो कि एक समय बाद गंभीर रूप ले लेता है।
यह रेस्पिरेटरी से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जो कि फेफड़ों को प्रभावित करती है। यूं, तो थोड़ी सी सावधानी बरतने पर बीमारी से रिकवरी संभव है। लेकिन, कई बार बच्चों, खासकर ब्रेस्ट फीड करने वाले बच्चों की सिचुएशन बहुत गंभीर हो जाती है। ऐसे में ब्रेस्ट फीड करा रही मांओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें चाहिए कि वे बच्चों की केयर खास तरह से करें। इस लेख में जानिए छोटे बच्चे को निमोनिया होने पर ब्रेस्ट फीड करा रही हैं मांएं क्या करें?
छोटे बच्चे को निमोनिया होने पर ब्रेस्ट फीड करा रही हैं मांएं क्या करें- How Does Breastfeeding Help With Pneumonia In Hindi
तुरंत जाएं डॉक्टर के पास- Consult Doctor
नवी मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल के Lead consultant Pediatric Critical Care Specialist डॉ. नारजोहन मेश्राम के अनुसार, “निमोनिया एक गंभीर बीमारी है और समय पर इलाज न मिलने पर बच्चे की जान भी जा सकती है। इसलिए, अगर कभी-भी ऐसा लगे कि बच्चे को काफी ज्यादा ठंड लग गई है, सर्दी-जुकाम ठीक नहीं हो रहा है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो बेहतर है कि आप उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। वे जरूरी ट्रीटमेंट बताएंगे, उसे फॉलो करें।”