क्या सांप की केंचुली में होती है रुद्राक्ष जैसी शक्ति? मृत्यु योग भी टाल देता है ये उपाय, जानें क्या कहता है ज्योतिष
भारत में किसी न किसी रूप में सांपों को हमेशा पूजनीय स्थान दिया गया है. हिंदू धर्म में सांपों का बहुत महत्व है. भगवान शिव के गले में नाग देव वासुकी से लेकर विष्णु जी के शेषनाग तक, सर्प को हमेशा देवों के पास ही स्थान मिला है. हालांकि आम जीवन में बात करें तो सांपों की कल्पना मात्र से ही आम आदमी सिहर उठते हैं. ये जहरीले जीव इतने घातक हो सकते हैं कि इनके डसने से मृत्यू तक हो सकती है. पर सांप के साथ ही सांप केंचुली को लेकर भी हिंदू धर्म में कई मान्यताएं हैं. ज्योतिष में शनि और राहु ग्रह को दर्शाने वाला सांप की ये केंचुली बहुत ही अहम मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि सांप की केंचुली, 8 मुखी रुद्राक्ष की तरह की प्रभावशाली होती है. आइए जानते हैं ज्योतिष व वास्तु गुरू, मृगेंद्र चौधरी से कि सांप की केंचुली को घर में रखना सही है या नहीं?
सांप एक निश्चित समय पर अपनी केंचुली यानी अपनी त्वचा को उतारता है. इस पर ज्योतिष व वास्तु गुरू, मृगेंद्र चौधरी ने News18 Hindi को बताया कि ज्योतिष में सांप शनि और राहू को सीधा प्रभावित करता है. अगर किसी की जन्मकुंडली में शनि अष्टम में नीच का होकर बैठ जाए, ये योग कन्या लगन में बनता है. ऐसे में जब भी शनि की दशा आएगी तो ऐसे व्यक्ति की सांप काटने से मृत्यू तक हो सकती है. अगर ऐसा व्यक्ति घर में सफेद कपड़े में लपेटकर सांप की केंचुली रख ले, तो उसके ऊपर शनि का काफी हद तक कुप्रभाव कम हो जाता है. इसके साथ ही 12वें स्थान पर अगर राहु हो, लगन में राहु बैठा हो, खासकर अगर शनि की राशि में हो जैसे मकर लगन में या कुंभ लगन में हो तो उस समय यदि ऐसा व्यक्ति सांप की केंचुली अपने पास रख ले तो वह राहु के कुप्रभावों से बच सकता है.
ज्योतिष गुरू मृगेंद्र चौधरी बताते हैं कि सांप की केंचुली इतनी शक्तिशाली होती है कि ये चार मुखी और आठ मुखी रुद्राक्ष के बराबर प्रभावित करती है. 4 मुखी रुद्राक्ष का संबंध राहु से होता है वहीं 8 मुखी रुद्राक्ष का संबंध शनि से होता है. यानी यदि आप सांप की केंचुली घर में रखते हैं, तो आप राहु और शनि के प्रकोप से बच सकते हैं. सांप का सीधा-सीधा संबंध शनि और राहु से होता है. हमारे ग्रंथों में शनि के हाथ में पाश (बांधने की रस्सी) और दूसरे हाथ में सर्प दिखाया गया है. अगर आपको अपनी कुंडली के बारे में नहीं भी पता है कि ये किस घर में बैठे हैं, तब भी आप ये उपाय कर सकते हैं क्योंकि इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं. आप सांप की केंचुली को सफेद कपड़े में लपेट कर घर की पश्चिम दिशा में रखें. आप चाहें तो इसे साउथ-वेस्ट में भी रख सकते हैं. इसके चमत्कारिक परिणाम देखने को मिलते हैं. इसे पश्चिम दिशा में रखने से घर में संपदा की कमी भी नहीं होती है.