क्‍या था पूनम पांडेय की कमाई का जरिया, कितनी दौलत की मालकिन थीं, लग्‍जरी कार की शौकीन भी

मशहूर हस्‍ती और विवादित मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडेय की मौत ने पूरे देश को चौंका दिया है. महज 32 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाली पूनम पांडेय के बारे में हर कोई जानना चाहता है. आज उनकी मौत ने एक बार फिर पूनम के बारे में जानने की ललक लोगों में पैदा कर दी है. सभी मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर पूनम के पास कितनी संपत्ति है और उनकी कमाई का मुख्‍य जरिया क्‍या था.

पूनम ने कई फिल्‍मों में काम करने के अलावा रियलिटी शो और मॉडलिंग के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया. उनकी कमाई का जरिया भी फिल्‍मों और टीवी से रहा. इसके अलावा मैग्‍जीन या पत्रिकाओं के लिए फोटो शूट के जरिये भी पूनम ने खूब पैसा कमाया. उन्‍हें लग्‍जरी कार का भी शौक था और मुंबई के एक पॉश इलाके में रहती थीं. पूनम की कमाई उनके बनाए ऐप से भी खूब होती है. हम आपको बताएंगे कि उनके पास कुल कितनी संपत्ति है.

पूनम ने बनाए करोड़ों रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम पांडेय के पास करीब 52 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पूनम ने फिल्‍मों से भी अच्‍छी खासी कमाई की है. उन्‍होंने नशा, लव की पैशन, मालिनी एंड कंपनी, आ गया हीरो और द जर्नी ऑफ कर्मा जैसी फिल्‍मों में काम किया और करोड़ों रुपये कमाए. इसके अलावा टेलीविजन शो टोटल नादानियां और प्‍यार मोहब्‍बत शशश में भी काम किया, जहां अच्‍छा खासा पैसा मिला.

रियलिटी शो से खूब बनाए पैसे

पूनम पांडेय ने देश के सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्‍सा लिया था और इसके लिए उन्‍हें अच्‍छे-खासे पैसे भी मिले थे. उन्‍होंने भोजपुरी फिल्‍म अदालत में भी काम किया और ऑल्‍ट बालाजी के शो लॉकअप में पूनम को हर सप्‍ताह करीब 3 लाख रुपये का भुगतान होता था. पूनम का खुद का एक इरॉटिक ऐप भी है, जिस पर करीब 32 लाख पेड सब्‍सक्राइबर हैं और वर्तमान में पूनम को सबसे ज्‍यादा कमाई इसी ऐप से होती है.

लग्‍जरी लाइफ जीती थीं पूनम

पूनम पांडेय मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक 4 मंजिला इमारत में रहती थीं. उनके पास एक बीएमडब्‍ल्‍यू कार भी है. पूनम पांडेय के बिजनेस को संभालने के लिए 27 क्रू मेंबर्स भी साथ रहते थे. इसके अलावा पूनम के घर में 3 शेफ रहते थे, जो उनके और स्‍टाफ के लिए खाना बनाते थे. कुल मिलाकर देखा जाए तो पूनम पांडेय के पास करोड़ों की दौलत है और वह शानदार लग्‍जरी लाइफ जीतीं थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *