WhatsApp के ‘नीले गोले’ से बनाएं अपनी एआई तस्वीर, हिंदी में काम करेगा Meta AI
WhatsApp New Feature: आप हरे, पीले, नीले बालों में कैसे लगेंगे या आपकी बॉडी पर टैटू कैसा लगेगा? यह जानने के लिए आपको सच में हेयर कलर कराने या टैटू बनवाने की जरूरत नहीं है. अब वॉट्सऐप पर आप खुद देख सकते हैं कि हरे रंग के बालों में आपका लुक कैसा नजर आएगा, या फिर कोई खास डिजाइन का टैटू आपकी बॉडी को सूट करेगा या नहीं. यह सब काम वॉट्सऐप का ‘नीला गोला’ यानी Meta AI करेगा. मेटा ने Imagine फीचर जारी किया है, जिसके तहत वॉट्सऐप पर आप खुद की एआई तस्वीरें बना सकते हैं.
वॉट्सऐप का नया फीचर Meta AI के तहत काम करता है. मेटा एआई कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है, जो लोगों के सवालों का एआई के जरिए जवाब देता है. इससे आप एआई तस्वीरें भी बनवा सकते हैं. आपको वॉट्सऐप पर केवल यह बताना होगा कि आपको कैसी तस्वीर चाहिए, फिर ये आपके लिए एआई तस्वीर बना देगा. नए फीचर के तहत अब आप अपनी भी एआई तस्वीर बना सकते हैं.
WhatsApp Imagine Yourself: ऐसे काम करेगा नया फीचर
Imagine फीचर के जरिए आप अलग-अलग लुक और सीन के साथ अपनी एआई तस्वीर बना सकते हैं. अगर आपको देखना है कि आप सुपरहीरो होते तो कैसे लगते, तो वॉट्सऐप का एआई फीचर आपको बता देगा. इसके अलावा आप अलग हेयर कलर या कपड़ों में कैसे लगेंगे, ये भी वॉट्सऐप का इमेजिन फीचर आपको दिखा देगा.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Meta AI चैट पर जाना है. इस चैट पर जाने के लिए आपको वॉट्सऐप पर दिख रहे ‘नीले गोले’ पर टैप करना है. अब चैट खुल जाएगी, और यहां ‘Imagine me with green hairs’ या ‘Imagine me with tattoos’ लिखें. इसके बाद वॉट्सऐप आपको इसी तरह के लुक में आपकी एआई तस्वीरें दिखाएगा.
Meta AI: Imagine Edit फीचर
वॉट्सऐप पर आप मेटा एआई के जरिए फोटो भी एडिट कर सकेंगे. अगर आपको किसी फोटो से कोई खास चीज हटानी है या कुछ जोड़ना है तो बस वॉट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल करें. आप जो भी इमेज में करना चाहते हैं, जैसे कुछ हटाना, जोड़ना या एनिमेशन करना आदि को लिख सकते हैं. इसके बाद आपकी तस्वीर एडिट हो जाएगी. ध्यान रहे कि Imagine Edit अभी सिर्फ इंग्लिश में काम करता है.
Meta AI: वॉट्सऐप का Imagine Edit फीचर. (WhatsApp)
हिंदी में चलेगा Meta AI
वॉट्सऐप का Imagine फीचर केवल अमेरिका में बीटा वर्जन पर मिल रहा है. इस फीचर को भारत में आने में समय लगेगा. हालांकि, आप मेटा एआई का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. अब ये हिंदी को भी सपोर्ट करता है. कंपनी Imagine को धीरे-धीरे दूसरे देशों में भी जारी करेगी. आगे चलकर Imagine Edit में इंग्लिश के अलावा बाकी भाषाओं में भी सपोर्ट मिलेगी.