WhatsApp में आया बड़े काम का फीचर! स्पैम कॉल अब चुटकी में होगी ब्लॉक, ये रहा तरीका
WhatsApp में एक काम का नया फीचर जोड़ा गया है जिसके माध्यम से यूजर फोन की लॉक स्क्रीन से ही वॉट्सऐप पर आ रही स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकेगा। यानी कि यूजर को इसके लिए ऐप में जाने की जरूरत नहीं होगी। अक्सर देखा जाता है कि वॉट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप्स में यूजर्स स्पैम मैसेज या कॉल से कई बार परेशान हो जाते हैं। ऐसे में Whatsapp का ये नया फीचर यूजर्स को बड़ी राहत देने वाला है। इसे कैसे आप अपने वॉट्सऐप में एक्टिवेट कर सकते हैं, पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
WhatsApp का नया फीचर यूजर को स्पैम मैसेज पहचानने और ब्लॉक करने की सुविधा देता है जिसमें न तो डिवाइस को अनलॉक करना होगा, और न ही ऐप में जाकर स्पैम को ब्लॉक करने की जरूरत पड़ेगी। आपको बताते हैं कि कैसे ये फीचर काम करता है। जब भी कोई स्पैम मैसेज नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर दिखता है, यूजर को उस नोटिफिकेशन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जिससे कई तरह के ऑप्शन खुलकर सामने आते हैं। इन्हीं में से एक ऑप्शन होता है कि भेजने वाले को तुरंत ब्लॉक कर दें। ब्लॉक करने के बाद मैसेजिंग ऐप एक दूसरा प्रॉम्प्ट भी दिखाता है जिसमें ब्लॉक किए गए सेंडर को रिपोर्ट भी किया जा सकता है।
हालांकि वॉट्सऐप पर किसी अनजाने नम्बर से जब कोई कॉल या मैसेज आता है तो वहीं पर उसे कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड करने, ब्लॉक करने, या फिर रिपोर्ट करने का ऑप्शन भी दिखाया जाता है। फिर भी, अगर आप किसी कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें- Settings > Privacy > Blocked contacts > Add > में जाएं। यहां पर जिस भी कॉन्टेक्ट को ब्लॉक करना है, उसे सर्च करें या सिलेक्ट कर लें।
WhatsApp पर जल्द ही एक ऐसा फीचर भी आने वाला है जिसमें अन्य प्लेटफॉर्म पर भी मैसेज किया जा सकेगा। उदाहरण के लिए अगर कोई आपको Instagram से मैसेज करना चाहता है तो वॉट्सऐप पर भी वह मैसेज रिसीव किया जा सकेगा। इसके लिए जल्द ही ऐप में थर्ड पार्टी चैट्स (Third Party Chats) का सेक्शन मिलने वाला है। इसमें अन्य प्लेटफॉर्म्स से आए मैसेज दिखाए जाएंगे।