WhatsApp ने इन यूजर्स को दिया नया फीचर, बदल पाएंगे ऐप का कलर, डिटेल जानिए

WhatsApp Update: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप नए फीचर्स पर काम करना जारी रखती है. पहले नए फीचर्स बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किये जाते हैं, फिर इन्हें आम लोगों के लिए लाइव किया जाता है. इस बीच कंपनी ने iOS बीटा टेस्टर्स को एक नया ‘थीम फीचर’ दिया है जिसकी मदद से यूजर्स ऐप का मेन कलर बदल सकते हैं. अपीयरेंस सेक्शन के अंदर iOS यूजर्स को ये फीचर मिलेगा. कंपनी ने 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें ग्रीन, ब्लू, वाइट, पिंक और वायलेट शामिल है. इनमें से आप कोई भी एक कलर ऐप के मेन कलर के रूप में चुन सकते हैं. इससे आपका वॉट्सऐप एक नए लुक में आपको नजर आएगा.

इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. फिलहाल iOS 24.1.10.70 बीटा वर्जन में ये अपडेट देखा गया है. वेबसाइट के अनुसार, नया फीचर यूजर्स को अपनी पर्सनालिटी के अनुसार ऐप के कलर को सेट करने का ऑप्शन देता है जो यूजर एक्सपीरियंस को भी बदलेगा.

वॉट्सऐप में अब फ्री में नहीं होगा चैट बैकअप

 

वॉट्सऐप ने बीटा यूजर्स के लिए चैट बैकअप को गूगल ड्राइव आकउंट स्टोरेज पर काउंट करना शुरू कर दिया है. यानि अब चैट बैकअप के लिए आपकी ड्राइव अकाउंट का स्टोरेज यूज होगा. अगर आपके अकाउंट में प्रायप्त जगह नहीं है तो आपको या तो कुछ डेटा को डिलीट करना होगा या फिर कुछ एडिशनल स्पेस गूगल से खरीदनी होगी. फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लागू हुआ है जो इस साल के छमाही तक सभी पर लागू हो जाएगा. यानि फिर फ्री में चैट बैकअप नहीं होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *