Whatsapp Message Search: ऐसे ढूंढें पुराने से पुराना मैसेज, सिर्फ डेट डालने से बनेगा काम

WhatsApp पर यूजर्स को पहले पुराना मैसेज ढूंढने में काफी परेशानी होती थी, यही वजह रही कि कंपनी ने यूजर्स की परेशानी को दूर करने के लिए ऐप में एक ऐसा काम का फीचर जोड़ा जिससे अब आसानी से किसी भी डेट के पुराने मैसेज को चुटकियों में ढूंढा जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पुराने मैसेज को कैसे आप चुटकियों में ढूंढ सकते हैं.
इस काम के लिए बस आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आपको पूरी चैट को ऊपर नीचे करने की जरूरत नहीं है, बस आपको डेट पता होनी चाहिए जिस दिन का मैसेज आपको खोजना है. डेट डालने से आपका काम बन जाएगा.
WhatsApp Chat में ऐसे खोजें पुराना मैसेज

सबसे पहले फोन में WhatsApp खोलें.
चैट पर जाएं: जिस चैट में आप मैसेज ढूंढना चाहते हैं, उस चैट को ओपन कीजिए.
सर्च आइकन पर क्लिक करें: चैट स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर सर्च ऑप्शन को चुनें.
कैलेंडर आइकन ढूंढें: सर्च बार में आपको कैलेंडर आइकन दिखाई देगा, इस आइकन पर क्लिक कीजिए.
तारीख चुनें: कैलेंडर आइकन पर क्लिक करने के बाद उस तारीख को चुनें जिसका मैसेज आप ढूंढ रहे हैं.
मैसेज देखें: आपकी चुनी हुई तारीख के सभी मैसेज आपको दिखने लगेंगे.

इस फीचर का फायदा

समय की बचत: आपको पुराने मैसेज ढूंढने के लिए पूरी चैट को स्क्रॉल नहीं करना होगा.
आसान: इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.
सटीक परिणाम: यह फीचर आपको केवल उस तारीख के मैसेज दिखाएगा जिसे आपने चुना है.

ध्यान दें
व्हॉट्सऐप में सर्च बाय डेट फीचर बहुत ही काम का है. आप इस फीचर का इस्तेमाल इंडीविजुअल और ग्रुप चैट के लिए कर सकते हैं. अगर आप किसी महीने के सभी मैसेज देखना चाहते हैं, तो आप कैलेंडर में उस महीने को चुन सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *