WhatsApp Meta AI: वॉट्सऐप का ‘नीला गोला’ देगा टाइपिंग से आजादी, क्या है ये बला?
WhatsApp New Features: वॉट्सऐप दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है. कंपनी लगातार नए फीचर्स पर काम करती है ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके. इस समय वॉट्सऐप का ‘नीला गोला’ फीचर काफी चर्चा में है. नीला गोला, यानी Meta AI आपके सवालों के जवाब देने और फोटो तैयार करने जैसे कामों में काम आता है. जल्द ही यह फीचर आपको बार-बार टाइपिंग से भी छुटकारा दिला सकता है, क्योंकि इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड एआई चैटबॉट के लिए वॉयस चैट फीचर पेश किए जाने की तैयारी है.
वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के मेटा एआई चैटबॉट के लिए वॉयस चैट सपोर्ट पेश किया जा सकता है. इससे आपको टाइप करने की जरूरत नहीं होगी. पहले iOS बीटा वर्जन पर मेटा एआई के लिए वॉयस चैट मोड फीचर देखा गया था, जबकि हाल ही में इसे एंड्रॉयड बीटा पर भी देखा गया है.
मेटा एआई वॉयस चैट मोड
रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा 2.24.18.18 वर्जन पर मेटा एआई के लिए वॉयस चैट फीचर दिखा है. नए फीचर पर अभी काम चल रहा है, इसलिए कंपनी ने बीटा टेस्टर्स के लिए भी इस फीचर को रिलीज नहीं किया है. इसके अलावा कंपनी मेटा एआई पर आवाज को टेक्स्ट में बदलने का ऑप्शन देने पर भी काम कर रही थी.
WhatsApp beta for Android 2.24.18.18: what’s new?
WhatsApp is working on a voice chat mode feature to communicate with Meta AI, and it will be available in a future update! pic.twitter.com/TXDZSRYn3W
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 30, 2024
वॉयस चैट में वॉयस शॉर्टकट
वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा वॉयस चैट मोड के साथ वॉयस शॉर्टकट दे सकती है. एक फ्लोटिंग एक्शन बटन दबाते ही यह फीचर काम करने लगेगा. वॉयस चैट मोड आपको मेटा एआई के साथ तेज और आसान तरीके से चैट करने की इजाजत देगा. कंपनी इसे चालू या बंद करने का ऑप्शन देगी. अगर आप टाइपिंग से कतराते हैं, तो यह फीचर आपकी मदद करेगा.
ऐसे मिलेगा नया फीचर
मेटा एआई में अगर आपको वॉयस मोड का इस्तेमाल नहीं करना है तो आप टेक्स्ट मोड पर आ सकते हैं. एक इंडिकेटर से आपको पता चल जाएगा मेटा एआई आपकी आवाज सुन रहा है. फिलहाल, इस फीचर को रिलीज नहीं किया गया है. अगर आप ये फीचर चाहते हैं तो वॉट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर से हमेशा अपडेट करते रहें.
Meta AI: नीला गोला
नीला गोला यानी मेटा एआई की बात करें तो यह मेटा का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट है. चैटजीपीटी या गूगल जेमिनी की तरह आप इससे सवाल पूछ सकते हैं. वॉट्सऐप ऐप में ब्लू रिंग यानी नीले गोले पर टैप करते ही मेटा एआई चैट खुल जाती है. यह आपके लिए ईमेल और आर्टिकल लिख सकता है. इसके अलावा एआई से इमेज भी तैयार कर सकता है.