WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप चैनल्स पर क्रिएट कर सकेंगे Polls, चल रही है टेस्टिंग

WhatsApp और मजेदार हो गया है. नए बीटा वर्जन (2.24.2.11) में अब चैनल पर भी पोल बनाने की सुविधा आ गई है. कुछ चुनिंदा लोग अब ग्रुप और चैट की तरह ही चैनल पर भी पोल बना सकते हैं. इससे चैनल में और ज्यादा बातचीत और मजा आने वाला है.

WhatsApp चैनल चैट में पेपरक्लिप आइकन पर टैप करके नए “पोल” ऑप्शन तक पहुंचा जा सकता है. यह विकल्प यूजर्स को 12 विकल्पों तक के सवाल बनाने देता है.

जल्द आए सभी बीटा टेस्टर्स के लिए

ध्यान देने वाली बात ये है कि चैनल पर पोल बनाने का आइकन हरे रंग का है, पीले के बजाय. लेकिन काम करने का तरीका वही है. पोल गोपनीय होते हैं, और यहां तक कि पोल बनाने वाले को भी कौन क्या वोट कर रहा है पता नहीं चलता. नए पोल फीचर को अभी सभी टेस्टर्स के लिए नहीं दिया गया है, लेकिन इसका मतलब ये है कि जल्द ही सबको मिल सकता है. तो अगर आप एंड्राइड बीटा का इस्तेमाल करते हैं और अपने चैनल में पोल बनाना चाहते हैं, तो उस हरे रंग के पोल आइकन के लिए नज़र रखें.

अभी टेस्टिंग के दौर में

नए पोल फीचर का सभी के लिए आना कब होगा, ये अभी तक तय नहीं है. ये फीचर अभी शुरुआती दौर में है, और इसे आने वाले बीटा वर्जनों में और ज्यादा टेस्ट किया जाएगा और सुधारा जाएगा. हालांकि चैनल पर पोल बनाने का आइडिया अच्छा लगता है, लेकिन इसे सभी के लिए मिलने में जरा वक्त लग सकता है.

WhatsApp ने एंड्राइड के लिए एक छोटा अपडेट (2.24.2.12) लाया है जो एक मामूली समस्या को ठीक करता है. पहले वाले अपडेट में आपके दोस्तों के नामों के पास उनके स्टेटस का छोटा सा फोटो दिखना बंद हो गया था. ये नया अपडेट उस गड़बड़ी को ठीक कर देता है, अब आप पहले की तरह स्टेटस देख पाएंगे.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *