Wheat Price Hike: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बार गेंहू के मिलेंगे अच्छे दाम, जानिए ताजा भाव

गेहूं की सरकारी खरीद नजदीक आने के बावजूद अभी तक इसका दाम कम नहीं हुआ है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.

जबकि खुले बाजार में अभी इसका भाव 2400 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल है। राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) के अनुसार उत्तर प्रदेश की अधिकांश मंडियों में गेहूं का दाम एमएसपी से ज्यादा है।

ऐसे में उम्मीद यही है कि किसान सरकार की बजाय इस साल भी प्राइवेट सेक्टर को गेहूं बेचना पसंद करेंगे। उत्तर प्रदेश गेहूं का सबसे बड़ा उत्पा्दक है.

लेकिन 2022 के बाद से दाम एमएसपी से अधिक रहने की वजह से यहां पर सरकारी खरीद काफी कम हुई है। वर्तमान दाम को देखते हुए इस बार भी कम सरकारी खरीद का अनुमान लगाया जा रहा है।

केंद्र सरकार गेहूं का दाम कम करने के लिए ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत मिलर्स और निजी क्षेत्र को बाजार से सस्ते रेट पर गेहूं बेच रही है। इस स्कीम के तहत 60 लाख टन से अधिक गेहूं सस्ते दर पर बेचा जा चुका है.

लेकिन अब तक रिटेल में गेहूं के भाव और आटा के दाम पर इस स्कीम का कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। इसके अलावा 13 मई 2022 से ही गेहूं के एक्सपोर्ट पर भी बैन लगा हुआ है.

ताकि भाव कम हो जाए। सरकार के इन दोनों फैसलों से किसानों को नुकसान पहुंचा है। किसानों को नुकसान पहुंचाने के बावजूद उपभोक्ताओं को न सस्ता गेहूं मिल रहा है और न आटा।

कितना है रिटेल प्राइस

उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉनिटरिंग डिवीजन के अनुसार देश में 8 अप्रैल को गेहूं का औसत दाम 30.88 रुपये प्रति किलो रहा। अधिकतम दाम 54, न्यूचनतम 21 और मॉडल प्राइस 25 रुपये प्रति किलो रहा।

दिल्ली में गेहूं का रिटेल प्राइस 29 रुपये प्रति किलो रहा। गुजरात में 40 रुपये प्रति किलो दाम रहा। मध्यं प्रदेश में 28.25 और महाराष्ट्र में 39.47 रुपये प्रति किलो दाम है। हरियाणा प्रमुख गेहूं उत्पादक है लेकिन यहां पर रिटेल प्राइस 26 रुपये प्रति किलो है।

ऐसे में उम्मीद है कि इस बार में पर्याप्त सरकारी खरीद नहीं हो पाएगी। पिछले साल सरकार ने 341.5 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य  रखा था, जबकि 262 लाख टन की ही खरीद हो सकी थी। सरकार ने साल 2024-25 में गेहूं खरीद का लक्ष्य 320 लाख टन तय किया गया है।

ई-नाम पर कितना है दाम

केंद्र सरकार के अधीन आने वाले ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) के अनुसार 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की कासगंज मंडी में न्यू नतम दाम 2,500 और अधिकतम दाम 2,510 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

जालौन जिले की कोंच मंडी में गेहूं का न्यूनतम दाम 2,402 रुपये प्रति क्विंटल रहा। जबकि जालौन मंडी में 2,421 रुपये दाम रहा। राजस्थान की मालपुरा मंडी में गेहूं का दाम 2,445 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *