जब 2 सगे भाइयों ने पर्दे पर दिखाई खलनायकी, हीरो भी पड़ गया था फीका, 35 करोड़ी मूवी ने छापे 5 गुना ज्यादा नोट

7 साल पहले ऋतिक रोशन की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें एक नहीं बल्कि दो विलेन थे. दोनों भाइयों ने मिलकर पर्दे पर अपनी खलनायकी से फैंस का दिल जीत लिया था. मूवी को ऑडियंस ने खूब सराहा था और बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी छप्परफाड़ हुई थी. उस मूवी का नाम है ‘काबिल

साल 2017 में रिलीज हुई ‘काबिल’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई और तगड़ी कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने लीड रोल किया था. वहीं, उनके अपोजिट यामी गौतम नजर आई थीं.

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ में रोहित रॉय और रोनित रॉय खतरनाक खलनायक की भूमिका में नजर आए थे. दोनों की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. दिलचस्प बात ये है कि रोहित और रोनित ने मूवी में भी सगे भाइयों का किरदार निभाया था.

इस फिल्म की कहानी रोहन भटनागर (ऋतिक रोशन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी पत्नी सुप्रिया (यामी गौतम) के साथ अमित (रोहित रॉय) अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म करता है. अमित का भाई माधव राव (रोनित रॉय) एक ताकतवर नेता है, तो रोहन की पुलिसवाले भी नहीं सुनते.

इसके बाद तंग आकर सुप्रिया खुदकुशी कर लेती है. यहीं से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है. फिर रोहन एक-एक करके सबसे बदला लेता है. इस बीच वह पुलिस वालों को भी चकम देता है. संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘काबिल’ फिल्म आखिर तक दर्शकों को बांधे रखती है.

रिलीज के बाद ‘काबिल’ की ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स तक ने तारीफ की थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर लागत से 5 गुना ज्यादा कलेक्शन कर मेकर्स की जेब भर दी थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ को 35 करोड़ के बजट में बनाया गया था.

ऋतिक रोशन, रोनित रॉय और रोहित रॉय की फिल्म ‘काबिल’ ने भारत में 104 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में इस फिल्म ने 178 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. इस तरह ‘काबिल’ ने लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *