जब 200 करोड़ी फिल्म हुई डिजास्टर, तो फूट-फूटकर रोया था सुपरस्टार
नई दिल्ली. अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक हैं. कभी एक दौर था जब उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचा देती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी किस्मत रूठ गई है.
साल 2022 में उनकी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस वजह से अक्षय कुमार को बहुत दुख हुआ था.
सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार ने लीड रोल निभाया था. फिल्म को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह करोड़ों रुपये बहा दिए थे लेकिन रिलीज के बाद मूवी की ऐसी हालत हुई कि बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई थी.
इस फिल्म से ना सिर्फ मेकर्स बल्कि अक्षय कुमार को भी बड़ी उम्मीद थी. सबको लगा कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. भारत में इस फिल्म ने सिर्फ 60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 90 करोड़ हो पाई थी. इस तरह फिल्म की बुरी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.