‘जब राम को सम्मान नहीं दे पाए…’ राम मंदिर निर्माण में दिया महादान, फिर भी अयोध्या क्यों नहीं गए ‘भीष्म’?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलाला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसमें राजनीति से लेकर बिजनेस, मनोरंजन जगत तक के कई सेलिब्रिटी भी शामिल हुए. टीवी पर प्रभु श्रीराम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल से लेकर अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर सहित कई सेलिब्रिटी इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बने. लेकिन, टीवी पर भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना इस कार्यक्रम से गायब रहे. अब उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल ना होने की अपनी वजह का खुलासा किया है.

मुकेश खन्ना उन सितारों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए महादान दिया था. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1.1 लाख की राशी का योगदान दिया है. उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी साझा की थी, लेकिन जब अयोध्या में श्रीराम पधारे तो वह इस भव्य आयोजन से गायब रहे. इसके पीछे की वजह उन्होंने टीवी पर श्रीराम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल को बताया.दरअसल, अयोध्या से लौटने के बाद अरुण गोविल ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात का खेद है कि वह अयोध्या जाने के बाद भी प्रभु श्रीराम के दर्शन नहीं कर पाए और उन्हें बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा. इस मामले पर टिप्पणी देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- ‘टीवी के राम अरुण गोविल का अयोध्या में मान-सम्मान हुआ. लेकिन, उन्हें रामलला के दर्शन नहीं हो पाए.’

‘उन्हीं के शब्द थे कि मेरा सपना पूरा हुआ, लेकिन उन्हें रामलला के दर्शन नहीं हो सके. कारण तो नहीं बताया उन्होंने, लेकिन हम समझ रहे हैं कि धक्का-मुक्की हुई. ये आयोजकों के मिस मैनेजमेंट के चलते हुआ. हैरानी है कि जिन्हें पूरा देश श्रीराम के नाम पर सम्मान देता है, आप उन्हें इतना भी सम्मान नहीं दे पाए कि उन्हें रामलला के दर्शन करा दें. मैं यही सोचकर राम लला की प्राण प्रतिष्णा में नहीं गया था.’

अपने योगदान के बारे में जानकारी देते हुए मुकेश खन्ना ने लिखा था- ‘आज बुजुर्गों के पितामह व बच्चों के शक्तिमान मुकेश खन्ना ने राम मंदिर निर्माण निधि संकलन अभियान में अपना 111111रु का चेक अपने इलाक़े के विधायक अतुल भातखलकर जी को सुपुर्द किया साथ मे विजय झा जी व साईनाथ कुलकर्णी जी उपस्थित थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *