धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने जब खोलकर रख दिए दिल के जज्बात, हेमा मालिनी के लिए कह दी थी ये बात
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने अपने पति की दूसरी शादी पर बहुत कम बात की है. प्रकाश कौर के इंटरव्यू में वैसे ही कम सुनने या पढ़ने को मिलेंगे.
खासतौर से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर प्रकाश कौर ने कभी खुलकर बात नहीं की. लेकिन एक इंटरव्यू ऐसा है
जिसमें प्रकाश कौर ने इस रिश्ते पर अपना दिल खोलकर रख दिया है. इस इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने इंड्स्ट्री के उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया है
जो धर्मेंद्र को वूमनाइजर कहते हैं. हालांकि प्रकाश कौर ने इस इंटरव्यू में पूरी तरह धर्मेंद्र का बचाव किया और हेमा मालिनी के फैसले पर ऐतराज जताया.
धर्मेंद्र पर पूरा भरोसा
प्रकाश कौर ने कहा कि उन्हें धर्मेंद्र से उन्हें कोई शिकायत नहीं है. वो एक बहुत अच्छे पिता रहे हैं. और एक पति के रूप में हमेशा उनके साथ रहे हैं.
प्रकाश कौर ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो धर्मेंद्र को वूमेनाइजर कहते हैं. प्रकाश कौर ने कहा कि