जब सच हुई पिता की भविष्यवाणी, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी फिल्म, डूब गया था 2 बेटों का करियर
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 60 के दशक से लेकर आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्हें लगभग 60 सालों का फिल्मों में काम करने का अनुभव है. एक बार तो उन्होंने अपनी ही एक फिल्म को लेकर रिलीज से पहले भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने ट्रेलर देखकर ही कह दिया था कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नहीं चलेगी और हुआ भी ऐसा ही.साल 2018 में ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ फिल्म रिलीज हुई थी. इसमें धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटो सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम किया था. इसका पहला पार्ट यानी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. इसकी वजह से तीनों सितारों ने फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला किया.
धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर हुई थी. हालत ये हुई कि फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं पाई थी. हालांकि धर्मेंद्र को पहले ही पता चल गया था कि ये मूवी पिट जाएगी.बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ को बनाने में मेकर्स ने 35 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन ये मूवी रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.
भारत में ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ 12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई थी. वहीं, दुनियाभर में फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ 15.40 करोड़ रुपये था. इस तरह धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने में फेल हो गई थी. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ डिजास्टर साबित हुई थी.एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान धर्मेंद्र ने कहा कि ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ ने हमें रुला दिया. पहला ट्रेलर देखने के बाद ही मैंने सनी से कहा था ये फिल्म नहीं चलेगी. धर्मेंद्र ने कहा कि ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ एक गलती है और साथ ही जाहिर किया कि वह तीसरा पार्ट बनाने से परहेज कर रहे हैं. इस तरह फिल्म के पिटने से बॉबी देओल और सनी देओल के करियर का बड़ा धक्का लगा था ।