‘कोहली आ गए तो…’, तीसरे मैच से पहले ही डर गया इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर चल रही है, पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और बड़ी जीत हासिल की. अब तीसरा टेस्ट होने से पहले एक लंबा ब्रेक मिला है, ये मैच खास होगा क्योंकि टीम इंडिया के साथ किंग विराट कोहली जुड़ सकते हैं. भारतीय फैन्स को विराट कोहली का जितना इंतज़ार है, उतना ही खौफ इंग्लैंड के खेमे में भी है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि तीसरे मैच में जब विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी होगी, तब आखिरी के मैचों में हमें फील्ड पर भारतीय टीम का क्रूर रूप देखने को मिलेगा, जो शुरुआती दो मैच में काफी हदतक मिसिंग था.
कोहली-एंडरसन की लड़ाई में मज़ा
इतना ही नहीं नासिर हुसैन ने ये भी कहा कि विराट कोहली जब वापस आएंगे, तब हमें मैदान पर भी बेहतर मुकाबला देखने को मिलेगा जिसका हमें इंतज़ार था. नासिर ने जेम्स एंडरसन और विराट कोहली की जंग की भी बात की और कहा कि ये शायद आखिरी मौका होगा कि हमें ये जंग देखने को मिले.
बता दें कि विराट कोहली ने शुरुआती दो टेस्ट मैच से छुट्टी ली हुई थी, वो इस वक्त लंदन में हैं. विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि तीसरे टेस्ट मैच से विराट कोहली टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं, हालांकि अभी तक आखिरी 3 टेस्ट मैच की टीम का ऐलान नहीं हुआ है.
अगर इस सीरीज़ की बात करें तो टीम इंडिया ने हैदराबाद में पहला मैच गंवा दिया था, जिसके बाद टीम की आलोचना हुई थी. हालांकि, विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड पर बड़ी जीत मिली और सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर पहुंची है.