MBBS स्टूडेंट्स के लिए कब होगा NExT, जानिए NMC का नया आदेश
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) के कार्यान्वयन के संबंध में सभी हितधारकों से राय मांगी है। इस संबंध में एनएमसी की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि “नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) परीक्षा आयोजित करने के कार्यान्वयन/तैयारी की जांच के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की मंजूरी से गठित समिति की सिफारिशों के अनुसार एनएमसी द्वारा सभी हितधारकों की बहुमूल्य प्रतिक्रिया आमंत्रित की जाती है।”
नोटिस के मुताबिक हितधारकों से एनएमसी ने नेशनल एग्जिट टेस्ट रेगुलेशन, 2023 की समीक्षा करने का आग्रह किया गया है। साथ ही सभी संबंधित पक्षों से फीडबैक 7 फरवरी तक ऑनलाइन जमा करने को कहा है। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले साल अक्टूबर में 2020 बैच के अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) के कार्यान्वयन के लिए राज्यों और मेडिकल कॉलेजों की तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया था।
पिछले वर्ष जून में जारी नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) विनियम 2023 के अनुसार परीक्षा में दो चरण शामिल होंगे। जिसे एनईएक्सटी चरण 1 और एनईएक्सटी चरण 2 के नाम से जाना जाएगा। साथ ही यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी। NExT एक लाइसेंस के रूप में काम करेगा। यानि भारतीय व विदेशों से डिग्री लेने वाले अभ्यर्थियों को यह परीक्षा पास करने पर प्रैक्टिस की अनुमति दी जाएगी।
साथ ही इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्सेज में प्रवेश दिया जाएगा। यानि कि यह परीक्षा नीट पीजी की जगह लेगी। अब जब एनएमसी ने हितधारकों से फीडबैक मांग लिया है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही NExT परीक्षा को लेकर ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि 2025 में पहली Next परीक्षा आयोजित की जा सकती है।