जब फिल्म का ऑफर देने के लिए सलमान ने किया शहनाज गिल को कॉल, एक्ट्रेस ने ब्लॉक कर दिया नंबर
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल को ‘बिग बॉस 13’ से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। शहनाज 27 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
शहनाज ने बीते साल सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है।
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज ने खुलासा किया था कि एक बार उन्होंने सलमान खान का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था। शहनाज गिल ने कहा था कि ये घटना तब हुई, जब सलमान खान ने उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक किरदार निभाने के लिए ऑफर दिया था। वो उस वक्त अमृतसर में थीं।
शहनाज ने बताया था कि जब सलमान ने कॉल किया तो उनके फोन में एक अनजान नंबर फ्लैश हुआ। चूंकि उन्हें अज्ञात नंबरों को ब्लॉक करने की आदत है। उन्होंने बिना ये जाने कि सलमान उन्हें कॉल कर रहे हैं, तुरंत नंबर ब्लॉक कर दिया। कुछ मिनट बाद शहनाज को मैसेज मिला कि सलमान उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं।