जब ‘मेरी क्रिसमस’ वाले डायरेक्टर से पिक्चर मांगने पहुंच गए थे सनी देओल, तो क्यों अटका मामला?

सनी देओल के लिए बीता साल धमाकेदार रहा है. ‘गदर 2’ से एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे. हाल ही में सिनेमाघरों में लगी पिक्चर ‘मेरी क्रिसमस’ के डायरेक्टर ने सनी देओल को लेकर एक खुलासा कर दिया है. दरअसल सालों पहले एक्टर उनके साथ काम करना चाहते थे. खुद सनी देओल ने आगे से आकर अप्रोच भी किया था. तो बात कहां अटकी?

देओल परिवार के लिए बीता साल धमाकेदार रहा है. पिता धर्मेंद्र, छोटा भाई बॉबी हो या फिर खुद सनी देओल. तीनों ने अपनी-अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे. ‘गदर 2’ रिलीज हुई, तो दर्शकों ने पहली फिल्म से ज्यादा इसे प्यार दिया. अब हर किसी को इंतजार है उनके अगले प्रोजेक्ट का. बीते दिनों एक वीडियो एक्टर ने शेयर भी की थी. इसमें वो अगली पिक्चर के लिए शूटिंग करते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि, ‘मेरी क्रिसमस’ के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने सनी देओल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

हाल ही में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ रिलीज हुई. पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. इस पिक्चर को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. जल्द वो कई बड़े सितारों के साथ पिक्चर बनाने वाले हैं. इसमें सनी देओल भी हो सकते हैं. हालांकि, सालों पहले सनी देओल ने उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया था.

सनी देओल साथ में पिक्चर करना चाह रहे थे’

श्रीराम राघवन ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया था. एक्टर को दिमाग में रखकर रोल लिखने के सवाल पर वो कहते दिखे कि, हर बार ये स्ट्रेटजी काम नहीं आई. अब वो आधी स्क्रिप्ट लिखने के बाद कास्ट के बारे में सोचते हैं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने 33 साल पुराना किस्सा भी सुनाया. डायरेक्टर बताते हैं, ‘रमन राघव’, ‘अ सिटी’ और ‘अ किलर’ की डॉक्यू ड्रामा देखने के बाद सनी देओल ने उनसे बात की. इस दौरान सनी देओल ने कहा: मेरे साथ फिल्म कर लीजिए.

तब सनी देओल अपने करियर के पीक पर थे. ऐसे में श्रीराम राघवन ने फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखनी भी शुरू कर दी. लेकिन बार-बार वो लिखते और आइडिया को रिजेक्ट कर देते थे. इस वजह से फिल्म बन ही नहीं पाई. हालांकि, डायरेक्टर साहब अब भी सनी देओल के साथ काम करने को इच्छुक है. वहीं उनकी लिस्ट में कई और सितारों के नाम भी शामिल हैं. फिलहाल सनी देओल के खाते में आमिर खान वाली ‘लाहौर: 1947’ शामिल है.

हालांकि, श्रीराम राघवन ने अबतक अपने अगले प्रोजेक्ट की कोई भी जानकारी नहीं दी है. उनका कहना है कि, जिन भी स्टार्स के साथ वो पिक्चर करने वाले है, उसमें सनी देओल भी एक होंगे. दरअसल वो लंबे समय से उनके साथ काम करना चाह रहे हैं. कब तक वो फिल्म का ऐलान करेंगे, इसकी भी जानकारी नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *