जब सुष्मिता के कहने पर उर्वशी रौतेला को छोड़ना पड़ा था मिस यूनिवर्स कंपिटीशन, ट्रंप से जुड़ा है मामला
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने करियर में कम समय के अंदर ही खूब नाम कमा लिया है. वे भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. एक्ट्रेस ने साल 2015 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन उन्हें ये खिताब जीतने का मौका 3 साल पहले यानी साल 2012 में भी मिला था. लेकिन उस समय बात बन नहीं पाई थी. आखिर ऐसा क्या हुआ कि उस साल मिस यूनिवर्स के इतना करीब पहुंचने के बाद भी उर्वशी खिताब अपने नाम नहीं कर सकीं.
क्या था उर्वशी से जुड़ा ये मामला ?
उर्वशी रौतेला ने कहा कि साल 2012 में जब ये कम्पिटीशन हो रहा था उस दौरान प्रतिभागियों की उम्र फिक्स कर दी गई थी. लेकिन इसके बाद भी उर्वशी रौतेला ने इस बात से अंजान होकर प्रतियोगिता में भाग ले लिया था. लेकिन ये कॉन्टेस्ट की गाइडलाइन्स के खिलाफ था. इसलिए सुष्मिता ने उनसे कहा कि वे अपना क्राउन उतार दें और पार्टिसिपेट न करें. उस समय उर्वशी काफी टूट गई थीं और उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वे दुनिया की सबसे बड़ी लूजर लड़की हैं. लेकिन इसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2015 में फिर से पार्टिसिपेट किया. तब तक तो वे फिल्मों में भी काम करना शुरू कर चुकी थीं. इस बार एक्ट्रेस ने बाजी मार ली. बता दें कि साल 2012 में मिस यूनिवर्स के कंटेस्टेंट्स को सेलेक्ट करने के लाइक सुष्मिता सेन के ही पास थे. और मिस यूनिवर्स को डोनाल्ड ट्रंप को-ओन कर रहे थे ।
क्या राजनीति में रखेंगी कदम?
एक्ट्रेस को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आने वाले समय में राजनीति की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं. इस बात को लेकर लोगों के बीच चर्चा है लेकिन एक्ट्रेस की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार लीड रोल में वर्जिन भानुप्रिया में नजर आई थीं. इसके बाद से उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है. उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे जहांगीर मुस्लिम यूनिवर्सिटी(JNU) फिल्म में नजर आएंगी.