जब रामलला के दर्शन करने पहले दिन ही गर्भगृह में पहुंच गए ‘बजरंगबली’, नजारा देख सुरक्षाकर्मी भी हैरान

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और पहले दिन करीब 5 लाख रामभक्तों ने अपने आराध्य भगवान श्रीराम का दर्शन किया. भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलहर ऐसी है कि भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रामभक्त रामलला की एक झलक पाने को इस कदर बेताब हैं कि वो सुरक्षा बैरिकेड को भी तोड़ दे रहे हैं. रामभक्तों को कंट्रोल करने में पुलिसकर्मियों को काफी समस्या हो रही है. इस बीच सुरक्षाकर्मी उस वक्त हैरान हो गए, जब खुद ‘हनुमान जी’ रामलला का दर्शन करने के लिए गर्भगृह तक पहुंच गए. जी हां, एक बंदर मंगलवार के दिन रामलला के गर्भगृह में देखा गया.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस घटना का विवरण दिया है औरदावा किया है कि मंगलवार को शाम करीब 5.50 बजे रामलला के गर्भगृह में एक बंदर को देखा गया. ट्रस्ट ने ट्वीट कर कहा, ‘आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक पहुंचा. बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा. वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे.’

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रर ट्रस्ट ने आगे कहा कि मगर जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर गया. द्वार बंद होने के कारण वह बंदर पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ, बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया. ट्रस्ट के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि ये हमारे लिए ऐसा ही है, मानो स्वयं हनुमान जी रामलला के दर्शन करने आये हों.

बता दें कि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था और मंगलवार देर शाम तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन कर चुके थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी अयोध्या ने शहर में आठ स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगो को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराये.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *