जब उद्धव बाघों की तस्वीरें ले रहें थे, लोग अयोध्या में लाठी, गोलियां खा रहे थे: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अविभाजित शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे पर कड़ा प्रहार किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि बाबरी मेरे वजन से गिरी मगर फिर वो ही राम मंदिर का विरोध करने वालों की गोद में बैठ गए.
देवेंद्र फडणवीस ने राम मंदिर निर्माण पर गर्व की बात कही. कहा, बाबर ने उनके राम मंदिर को तोड़कर बाबरी मस्जिद बनवाई, शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना की, एक बार फिर स्वाभिमान पैदा हुआ और बाबरी का बांध हमें भेद रहा था.
‘कार सेवक मेरी पहली पहचान’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के राम से वे खुश हैं और 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की स्थापना होगी. फडणवीस ने कहा कि, ‘मैं भी कार सेवक था. कार सेवक हूं और ये मेरी पहली पहचान है’. उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए फडनवीस ने कहा कि, ‘कल उन्होंने पूछा कि फड़णवीस क्यों? क्या नौकर थे? हां, मैं उस समय कार अटेंडेंट था, जब मैं 20 साल का था’.
‘…तब उद्धव बाघों की तस्वीरें ले रहें थे’
फडणवीस ने कहा कि जब उद्धव बाघों की तस्वीरें ले रहें थे, असली सेवक अयोध्या में लाठी और गोलियां खा रहे थे. फडणवीस ने पूछा कि उद्धव ठाकरे मुझे अपना एक नेता दिखाएं जो अयोध्या में कार सेवक था. देवेंद्र ने उद्धव को राम मंदिर का विरोध करने वालों की गोद में बैठने वाला कहा.