UGC NET दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी? NTA बताई ये डेट
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट 2023 दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की डेट जारी कर दी गई है. परिणाम जारी करने को लेकर एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का अंतिम परिणाम जारी करने की संशोधित तारीख 17 जनवरी 2024 है. नतीजे घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं
नोटिस में लिखा है कि एनटीए ने सूचना बुलेटिन में घोषणा की थी कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का परिणाम 10 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा, लेकिन चेन्नई और आंध्र प्रदेश में प्राकृतिक आपदा इन राज्यों में परीक्षा बाद में आयोजित की गई थी. इसलिए रिजल्ट 17 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा.
एनटीए की ओर से इस का आयोजन देशभर के 292 शहरों में किया गया था. एग्जाम कुल 83 विषयों के लिए आयोजित किया गया था. परीक्षा 6 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 तक हुई थी और कुल 9,45,918 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे.
बता दें प्रोविजनल आंसर-की 3 जनवरी 2024 को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 5 जनवरी 2024 तक का समय दिया गया है. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.
ऐसे चेक करना होगा रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
Notice
यूजीसी नेट भारत भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने की परीक्षा है. एग्जाम का आ योजन वर्ष में दो बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया जाता है. जून सत्र का रिजल्ट 25 जुलाई को घोषित किया गया था. यूजीसी नेट 2024 जून सत्र की परीक्षा का आयोजन 13 जून से 22 जून तक किया गया था और कुल 6,39,069 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे.