पंच फेसलिफ्ट का इंतजार कब होगा खत्म, कंपनी ने बताई लॉन्च की टाइमलाइन; जानिए क्या अलग मिलेगा?

टाटा मोटर्स अपनी माइक्रो SUV पंच की पॉपुलैरिटी को पूरी तरह भुना रही है। इसका ICE और CNG मॉडल पहले ही हिट हो चुके हैं। ऐसे में अब पंच EV भी मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इस बीच खबर आ रही है कि कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम शुरू कर दिया है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल यूनिट के MD, शैलेश चंद्रा ने कहा कि पंच का अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में इसके अपडेट करने में कम से कम 3 साल का वक्त लगेगा। यानी इसके फेसलिफ्ट मॉडल 2025 तक मार्केट में एंट्री करेगा।

टाटा पंच फेसलिफ्ट से क्या उम्मीद?
टाटा ने अपनी मोस्ट सेलिंग SUV नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल जब लॉन्च किया तो उसमें कई बड़े चेंजेस देखने को मिले। इसी तर्ज पर पंच फेसलिफ्ट के फ्रंट बंपर और ग्रिल में चेंजेस के साथ-साथ हेडलैंप और बोनट में मामूली बदलाव से उम्मीद की जा सकती है। पंच के पेट्रोल और EV वैरिएंट के बीच फीचर्स में भी अंतर देखने को मिलेगा। कंपनी पंच फेसलिफ्ट में नया इंजन भी ला सकती है। इस बात की भी उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें हाइब्रिड इंजन जोड़ा जा सकता है। इससे इसका माइलेज और भी बेहतर हो जाएगा। साथी ही, इसके इंटीरियर में भी कई बड़े चेंजेस देखने को मिल सकते हैं। जैसे इसमें बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम आ सकता है।

टाटा पंच EV का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच EV के डिजाइन में कई एलिमेंट को नेक्सन EV से लिया गया है। जैसे इसमें नेक्सन फेसिलिफ्ट की तरह LED लाइट बार मिलता है, जो एक समान बंपर और ग्रिल डिजाइन से प्रेरित है। दूसरी एक्सीटरियर फीचर्स में फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड स्प्लिट LED हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक री-डिजाइन किया गया लोअर बंपर और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं। पीछे की तरफ पंच EV में अपनी ICE मॉडल की तरह टेललाइट का डिजाइन देखने को मिलता है। जिसमें वाई-आकार की ब्रेक लाइट, रूफ पर लगे स्पॉइलर और एक बम्पर डिजाइन शामिल है। साइड प्रोफाइल में अब 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्श में खरीद पाएंगे। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी दो चार्जर ऑप्शन भी दे रही है। इसमें पहला 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर (LR वैरिएंट के लिए) और दूसरा 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है। 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है। जबकि 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है। ये EV 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई जिसपर 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है। पंच EV में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम फिनिश के साथ फ्रेश सीट अपहोल्स्ट्री, टाटा लोगो वाला दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है। सेफ्टी के लिहाज से पंच EV में 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। पंच EV को कंपनी ने अपने न्यू डेडिकेटेट acti.ev प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। बोनट के नीचे इसमें 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट नया कीर्तिमान रच सकती है। पंच का ICE मॉडल पहले से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। ये कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। ऐसे में इलेक्ट्रिक मॉडल आने से इसकी सेल्स में चार चांद लग सकते हैं। ये सिंगल चार्ज पर 421Km की रेंज का दावा कर रही है। वहीं, ये एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और यूजफुल एप्लीकेशन से लैस है। इतना ही नहीं, ये 200 से ज्यादा वॉइस कमांड को भी फॉलो करती है। हम यहां पर Punch.ev के इन्ही फीचर्स के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं।

Punch.ev की टेक्नोलॉजी और फीचर्स
1. 10.25-इंच HARMAN इन्फोटेनमेंट
2. OTA अपडेट
3. 10-इंच डिजिटल मल्टी व्यू कॉकपिट
4. कॉकपिट में एंबेडेड नेविगेशन व्यू
5. मल्टीपल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट (एलेक्सा, सीरी, गूगल असिस्टेंट, हे टाटा)
6. 200+ वॉइस कमांड इन 6 लैंग्वेज
7. वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर
8. वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
9. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड
10. ऑटो डिमिंग IRVM
11. रेन सेंसिंग वाइपर
12. ऑटो हेडलैम्प
13. Arcade.ev

पंच इलेक्ट्रिक कई शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगी। इसमें जियो पेज की मदद से ब्राउज कर पाएंगे। वहीं, टाइम पास के लिए BB रेसिंग और जियो गेम्स भी मिलेंगे। इतना ही नहीं, इसमें आप वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर पाएंगे। इसके लिए डिज्नी+हॉटस्टार, इरोज नाउ, अमेजन प्राइम वीडियो, ESPN, यूट्यूब, यूट्यूब किड्स जैसी एप्लिकेशन दी हैं। म्यूजिक और दूसरे मीडिया एक्सेस के लिए डैश रेडियो, गाना, जियो सावन, पॉकेटकास्ट, रेडियोलाइन, ट्रेबल FM और ट्यूनइन रेडियो भी मिलता है।

Punch.ev के सेफ्टी फीचर्स
1. 6 एयरबैग स्टैंडर्ड
2. ESP स्टैंडर्ड
3. ISOFIX स्टैंडर्ड
4. SOS कॉल फंक्शन (इमरजेंस कॉल/ब्रेकडाउन कॉल)
5. रियर पार्किंग सेंसर
6. 360 डिग्री कैमरा सराउंड व्यू सिस्टम
7. ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर
8. IP67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर
9. हिल होल्ड कंट्रोल
10. हिल डिसेंट कंट्रोल
11. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
12. ऑटो होल्ड
13. ऑल 4 डिस्क ब्रेक और ब्रेक डिस्क वाइपिंग

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *