UP में ठंड से कब मिलेगा छुटकारा, अयोध्या में 22 जनवरी को रहेगा ऐसा मौसम
उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ रही है. राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में आने वालों चार-पांच दिनों तक कड़ाके की सर्दी और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. हाड़ कंपाने वाली ठंड में लोग घरों के भीतर बंद रहने को मजबूर हैं.
सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. अब हर किसी को ठंड से राहत मिलने का इंतजार है.
उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा कहर बरपा रहा है. लखनऊ में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियर दर्ज किया गया. दिन शुष्क बना रहा. मेरठ में अति गंभीर शीत दिवस की स्थिति रही. रात के वक्त कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. दिन में भी कोहरा छाने की वजह से सूरज के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भीषण सर्दी पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, कन्नौज, बदायूं, खैरी समेत अन्य जिलों में 21 जनवरी को भीषण सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है.