कब होगी आपकी मौत? अब एआई टूल करेगा भविष्यवाणी, जानिए यह कैसे करता है काम

प्रत्येक व्यक्ति जानना चाहता है कि उसका जीवन कितना लंबा होगा और उसकी मौत कब होगी। अब वैज्ञानिकों ने ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल (एआई) बनाने का दावा किया है जो इस बात का अनुमान लगा सकता है कि किसी भी व्यक्ति की मौत कब होगी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क के प्रोफेसर सुनी लेहमान ने लाइफ2वेक नाम का एआई टूल विकसित किया है। यह टूल किसी भी व्यक्ति की आय, व्यवसाय और रहने की जगह का विश्लेषण करता है। इस विश्लेषण के आधार पर लाइफ2वेक व्यक्ति की उम्र का अनुमान लगाता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस टूल के अभी तक 78 फीसदी अनुमान सही साबित हुए हैं। यह टूल अभी तक लोगों के बीच नहीं आया है। लेहमान का कहना है कि हम चाहते हैं कि इस टूल की मदद से लोग उन कारणों को पहचान सकें, जिनसे जीवन लंबा हो सके।

60 लाख लोगों पर रिसर्च

रिपोर्ट के अनुसार लेहमान की टीम ने एआई टूल के लिए साल 2008 से 2020 के बीच डेनमार्क के 60 लाख लोगों के डेटा का विश्लेषण किया। इस विश्लेषण की गई भविष्यवाणी 78 फीसदी सटीक रही। खास बात यह थी इस अध्ययन में जल्दी मौत के कारणों का भी खुलासा किया गया। इनमें मानसिक स्वास्थ्य और नौकरी से जुड़े मुद्दे शामिल थे। वहीं अधिक आय और लीडरशिप जैसे गुण लंबे जीवन से जुड़े रहे।

जानिए कैसे काम करता है ये टूल

बताया जा रहा है कि इस एआई टूल का एक्यूरेसी रेट बहुत बढ़िया है। इसने लगभग बिना किसी गलती के यह अनुमान लगाया है। इसने बताया कि किन-किन लोगों की मौत साल 2020 तक हो जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका एक्यूरेसी रेट 75 प्रतिशत से ज्यादा रिकार्ड किया गया। रिसर्च के अनुसार जल्दी मौत का कारण बनने वाले फैक्टर्स के बारे में भी बताया गया है। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होना या नौकरी में यह फैक्टर्स बताए गए है। वहीं लंबे जीवन के लिए ज्यादा इनकम और लीडरशिप रोल्स जैसे फैक्टर्स मिले है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *