कहां लोकल फूड का लुत्फ उठा रहे धर्मेंद्र प्रधान? ऑनलाइन किया पेमेंट
नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव प्रचार के अभियान के दौरान ओडिशा के संबलपुर में जायके का स्वाद चखा और डिजिटल इंडिया के जरिए UPI से भुगतान किया. धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को सोशल मीडिया X पर 45 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक दुकान पर वो लोकल जायकों का स्वाद चखते हुए नजर आ रहे हैं.
उनके साथ पार्टी के कुछ कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और उनके समर्थक भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरें साझा करने के साथ प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि
खट्टी पर संबलपुर के जायकों का स्वाद+UPI का साथ = दिन की सुपरहिट शुरुआतजो सुविधाएं केवल बड़े शहरों में थी,मोदी जी ने # DigitalIndia के जरिए उन्हें शहर-शहर, गॉव-गॉव पहुंचा दिया है.इसलिए तो # संबलपुर से # सौराष्ट्र और # कश्मीर से # कन्याकुमारी तक सब कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार.
डिजिटल पेमेंट का किया जिक्र
भारत में डिजिटल क्रांति के बाद (UPI) ट्रांजैक्शन का चलन तेजी से बढ़ा है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मार्च के शुरुआत में कहा था कि भारत में डिजिटल भुगतान में यूपीआई की हिस्सेदारी 2023 में 80 फीसदी के करीब पहुंच गई है. जो देश की मॉडर्न पेमेंट सिस्टम को दर्शाता है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 साल में डिजिटल भुगतान में 90 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है. यूपीआई भारत की मोबाइल बेस्ड पेमेंट सिस्टम है जो ग्राहकों को वर्चुअल पेमेंट एड्रेस का उपयोग करके चौबीसों घंटे तुरंत पेमेंट की सुविधा देती है.
ओडिशा की संबलपुर सीट पर मुकाबला दिलचस्प
ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट देश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां से खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता धर्मेंद्र प्रधान चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी की जीत बरकरार रखने के लिए प्रधान कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. रोड शो से लेकर छोटी बड़ी सभाएं और जनता से सीधे संवाद के जरिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं.इस सीट पर छठे चरण यानी 25 मई को मतदान है.यहां से धर्मेंद्र प्रधान को जनता का काफी सपोर्ट मिल रहा है.जिसका जिक्र सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री ने 10 अप्रैल को कुचिंडा में एक रोड शो की तस्वीरें साझा करके किया था.पश्चिमी ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट पर हाई प्रोफाइल मुकाबला देखने मिलने वाला है.यहां पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) ने प्रणब प्रकाश दास को धर्मेंद्र प्रधान के सामने चुनाव मैदान में उतारा है. प्रणब प्रकाश दास बीजू जनता दल में सेकंड नंबर के नेता हैं.यानी दोनों ही प्रतिद्ंदी अपनी अपनी पार्टियों के बड़े कद के नेता हैं इसीलिए इस सीट पर हाई प्रोफाइल चुनाव माना जा रहा है.पिछले तीन चुनाव यानी कि 2009,2014 और 2019 में संबलपुर के लोगों ने लोकसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है. साल 2009 में कांग्रेस, 2014 में बीजेडी और 2019 में बीजेपी के पक्ष में यहां की जनता ने मतदान किया.