जहां 500 साल तक सजदा किया, हमने वही मस्जिद खो दी… राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बोले ओवैसी

अयोध्या में भव्य बन रहे राम मंदिर के निर्माण का काम आखिरी दौर में है. 22 जनवरी को भगवान राम नए बन रहे मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. राम मंदिर के उद्घाटन से पहले पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए मुस्लिम नौजवानों को अपनी ताकत को बरकरार रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है, नौजवानों अपनी मिल्ली हमियत (समुदाय की चिंता) और ताकत को बरकरार रखो और मस्जिदों को आबाद रखो. कहीं ऐसा न हो कि हमारी मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं.

‘हमनें अपनी मस्जिद खो दी, आज वहां क्या हो रही है देख रहे हैं’

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा है, नौजवानों तुमसे मैं कह रहा हूं हमारी मस्जिद हमने खो दी और वहां पर अब क्या किया जा रहा है आप देख रहे हैं. नौजवानों क्या तुम्हारे और हमारे दिलों में तकलीफ नहीं होती है कि जिस जगह पर हम 500 साल तक बैठकर कुरान-ए-करीम का जिक्र किया हो आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है. हमारी तीन चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है.

कहीं, ऐसा न हो कि हमसे मस्जिदें छीन ली जाएं: ओवैसी

सालों की मेहनतों के बाद आज हमने एक मुकाम पैदा की है. अपनी ताकत को बरकरार रखिए. कहीं ऐसा न हों कि मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं. आज का नौजवान जो कल बूढ़ा होगा वो यह सोचेगा कि किस तरह से हमें अपने आप को, अपने खानदान को, अपने शहर, मोहल्ले को बचाना होगा. ये ताकतें एकजुटता को खत्म करना चाहती हैं.

ओवैसी अपने वीडियो में दिल्ली की सुनेहरी वाली मस्जिद भी है. मेरे अजीज दोस्तों ये जो ताकतें हैं न तुम्हारे दिल से इत्तेहाद को खत्म करना चाहती हैं. अपनी मिली हमियत को बरकरार रखिए. नौजवानों मस्जिदों को आबाद रखिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *