Aaj ka IPL Match kaha hoga, RCB vs SRH: बेंगलुरु वर्सेज हैदराबाद आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा

RCB Vs SRH Aaj ka IPL Match kaha Hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमावार (15 अप्रेल 2024) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होने वाली है।

इसमें आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के पास होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat cummins) के पास है। मैच का आयोजन बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy stadium) में किया जाने वाला है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 3 मैचों में जीत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी। हालांकि बाद में उन्होंने दमदार वापसी की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है। टीम लगातार चार मैच हारकर आ रही है ऐसे में टीम जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी।

आज का मैच कहां होगा (RCB vs SRH Match venue)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का आयोजन बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy stadium) में किया जाने वाला है। इस मैदान पर अब तक आरसीबी का रिकॉर्ड इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने यहां पर 3 मैच खेले हैं इसमें से वे केवल एक जीतने में कामयाब रही है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

सनराइजर्स हैदराबाद: जयदेव उनादकट, जे सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, पैट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा और उमरान मलिक।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *