Aaj ka IPL Match kahan hoga, LSG vs CSK : लखनऊ वर्सेज चेन्नई आज का आईपीएल मैच कहां होगा

LSG vs CSK Aaj ka IPL Match kahan Hoga: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार (19 अप्रेल 2024) को मैच का आयोजन लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में किया जाने वाला है।

मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होने वाली है। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj gaikwad) के हाथों में है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं और इसमें से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। लगातार तीन मैच जीतने के बाद लखनऊ को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में वे जीत के ट्रेक पर वापस आना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम को 4 मुकाबलों में जीत मिली है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके लगातार दो मैच जीतकर आ रही है वे जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे।

लखनऊ -चेन्नई के बीच मैच कहां होगा (LSG vs CSK Match Venue)

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का आयोजन लखनऊ के होम ग्राउंड लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में किया जाने वाला है। इस मैदान पर इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैच खेले हैं इसमें से टीम को 3 में जीत मिली है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, अरावेली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिज्वी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *