जिससे वर्ल्ड नंबर वन बने, ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता, रोहन बोपन्ना ने उस रैकेट का क्या किया?
ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत का झंडा बुलंद करने वाले रोहन बोपन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात को अपने लिए बेहद खास पल बताया. बोपन्ना ने PM मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें वो रैकेट उपहार में दी, जिससे वो वर्ल्ड नंबर 1 बने थे और ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस डबल्स का खिताब जीता था.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी रोहन बोपन्ना से मुलाकात पर प्रशंसा जाहिर की. उन्होंने बोपन्ना को लेकर कहा कि भारत को उन पर गर्व है. वो भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. 43 साल के रोहन बोपन्ना ने 27 जनवरी को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस डबल्स का खिताब जीता था. वो ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान ही बोपन्ना वर्ल्ड नंबर 1 भी बने थे. इसी के साथ वो पहली बार वर्ल्ड नंबर 1 बनने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं ।