सर्दियों के बाद किस महीने से चलाना चाहिए सीलिंग फैन? एक लापरवाही पर लगाने होंगे डॉक्टर के चक्कर
सर्दी का मौसम कुछ दिनों का बचा है. एक बार जब आसमान से बादल हट जाएंगे तो सूरज अपनी तपिश दिखाना शुरू कर देगा और रोजाना तापमान में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी. इसके बाद पहले तो स्वेटर, जैकेट ऊतरेगे फिर हल्का ठंडा पानी पीना शुरू किया जाएगा.
इस बीच मौसम में आए बदलाव से घरों में मच्छरों का तांडव भी बढ़ जाएगा और इनसे बचने के लिए अगर आपने समय से पहले सीलिंग फैन ऑन कर दिया, तो आपको निश्चित डॉक्टर के पास जाकर दवा लेनी पड़ेगी. इसलिए हम आपके लिए सर्दी खत्म होने पर कब सीलिंग फैन यूज करना चाहिए इसकी जानकारी लेकर आए हैं.
कब खत्म होना शुरू होती है सर्दी?
सर्दी का मौसम फरवरी मिड से खत्म होना शुरू हो जाता है. कहा जाता है कि बसंत पंचमी से रोजना थोड़ी-थोड़ी ठंड कम होना शुरू हो जाती है और मौसम में गर्माहट बढ़ना शुरू हो जाती है. इस मामूली गर्माहट हो बर्दाश न करके लोग जल्दी सीलिंग फैन चलाना शुरू कर देते हैं और उन्हें इस वजह से सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी मौसमी बीमारी हो जाती हैं. इन बीमारियों के इलाज के लिए आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ता है और कम से कम 5 दिन लगातार दवाई खानी पड़ती है.
कब यूज करना चाहिए सीलिंग फैन
वैसे तो होली के आसपास सीलिंग फैन यूज करने का समय आ जाता है, लेकिन कई बार जब मार्च के पहले हफ्ते में होली पड़ती है, तो मौसम में ठंडक होती है. ऐसे में इस समय आपको सीलिंग फैन यूज करने से बचना चाहिए. वहीं अगर होली मार्च के लास्ट में आती है, तो आपको 1 या 2 पर सीलिंग फैन का यूज शुरू कर देना चाहिए. ऐसा करने से आप मौसमी बीमारियों के चक्कर में नहीं फंसेंगे और आपको डॉक्टर के पास चक्कर भी नहीं लगाना होगा. साथ ही दवाई भी नहीं खानी होगी.