यूपी में लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी? ‘मूड ऑफ द नेशन’ में क्या पता चला?

लोकसभा चुनाव 2024 (General Elections 2024) के लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ भाजपा सत्ता में वापसी के दावे कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में INDIA गठबंधन भी ताल ठोंकने को तैयार है.

इस बीच इंडिया टुडे ने ‘मूड ऑफ द नेशन’ (Mood of The Nation) सर्वे से जनता की राय का अंदाजा लगाया है. सर्वे के मुताबिक अगर आज की तारीख में चुनाव होते हैं तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को 70 सीटें मिल सकती है.

सर्वे में BJP का वोट शेयर भी बढ़ा है. UP में बीजेपी का वोट शेयर 49 फीसदी से बढ़कर अब 52 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है. इस वोट शेयर को अगर सीटों पर तब्दील करके देखा जाए तो BJP को यूपी में 70 सीटों पर जीत मिल सकती है. इसके अलावा कांग्रेस को एक और समाजवादी पार्टी को सात सीटें मिलने का अनुमान सर्वे में लगाया जा रहा है. अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की पार्टी अपना दल को दो सीटें मिल सकती हैं. अपना दल NDA गठबंधन में शामिल है.

अगले लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी का वोट शेयर भी बढ़ता हुआ दिख रहा है. पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी को 18.11 फीसदी वोट मिले थे. इस बार उन्हें 30 फिसदी से ज्यादा वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 5.5 प्रतिशत वोट मिल सकता है.

केशव प्रसाद मौर्य ने सर्वे पर क्या कहा?

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इस सर्वे पर कहा कि इस बार यूपी में NDA सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि NDA ने 2014 और 2019 में जो रिकॉर्ड बनाए थे, इस बार वो धवस्त हो जाएंगे. मौर्य ने कहा कि इस चुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं की जमानत भी जब्त हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि BJP इस बार 370 का आकंड़ा पार करेगी. और NDA 400 का आंकड़ा पार करेगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की 8 सीटें कम हुईं थीं लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा था.

आजतक ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में 35-38 हजार लोगों से बात की है. इस सैंपल का साइज एक लाख 49 हजार 92 है. इसके अलावा सर्वे का समय 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 के बीच का है, जो कि 543 सीटों पर किया गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *