एक लाख का सबसे तेज दो-तीन गुना किस स्कीम से होगा? साल खत्म होने से पहले चला मालूम
हर कोई चाहता है कि वो अपने पैसों को कहीं किसी स्कीम में निवेश कर दें और जल्द से जल्द उसका पैसा डबल हो जाए. कुछ लोगों की इच्छा तीन गुना करने की भी होती है. इसके लिए वो अलग-अलग निवेश विकल्प ढूंढते हैं और काफी लोग किसी भी झंझट से बचने के लिए FD में निवेश करते हैं, लेकिन जब भी निवेश करते हैं तो दिमाग में सवाल रहता है कि आखिर उनका पैसा कब तक डबल-ट्रिपल हो पाएगा. आज हम आपको इसका ट्रिक बताने वाले हैं. आप किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले इसका कैलकुलेशन कर सकते हैं.
डबल करने का ये है ट्रिक
आपका पैसा कितने दिन में डबल होगा, इसकी गणना करने के लिए एक फॉर्मूला अप्लाई किया जाता है, जिसे रूल ऑफ 72 कहा जाता है. इससे एक मिनट से कम वक्त में यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी ओर से निवेश किया गया पैसा कब तक डबल होने वाला है. यह असल में गणित के समीकरण पर आधारित तकनीक है.
इस नियम के मुताबिक, ब्याज दर को 72 में भाग देने से जो नतीजा आता है, उतने साल में किसी व्यक्ति का निवेश दोगुना हो सकता है. यह आमतौर एफडी आदि के निवेश पर सही काम करता है. यह किसी भी स्कीम के फिक्स रिटर्न रेट पर अप्लाई हो सकता है. मान लीजिए आपको FD पर 8 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है तो आपके निवेश को दोगुना होने में 9 साल का समय लगेगा. यानी आपका 1 लाख का निवेश 8 फीसदी के रेट पर 9 साल में दो गुना हो पाएगा.
पैसा ट्रिपल होने पर ये ट्रिक कारगर
अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा कितने दिन में ट्रिपल होगा. यानी एक लाख का तीन लाख होने में कितना समय लगेगा. तो आपको दूसरा वाला फॉर्मूला लगाना होगा. उसके लिए रुल ऑफ 114 है. इसे अप्लाई करने का तरीका रुल ऑफ 72 वाला है. इसमें भी रेट ऑफ इंटरेस्ट को 114 से भाग दे देते हैं. यानी अगर 8 फीसदी का इंटरेस्ट किसी निवेश पर सालाना मिल रहा है. फॉर्मूल के मुताबिक, 114/8=14.25 यानी पैसा ट्रिपल होने में 14 साल 2 महीने के करीब समय लगेगा.