लाल घेरे के बीच सफेद गोला, आखिर क्या है इस साइन का मतलब? रोड के किनारे दिख जाए तो न करें ये गलती!
जब आप रोड पर चलते हैं, तो आपको सिर्फ सामने की सड़क ही नहीं देखनी पड़ती, बल्कि सड़कों के किनारे लगे निशानों को भी पहचानना पड़ता है. इन निशानों के भरोसे ही आप आसानी से गाड़ी चला सकते हैं, और किसी मुसीबत में नहीं पड़ते. ऐसा अक्सर देखा गया है कि लोग कई तरह के साइनों को तो पहचान ही नहीं पाते हैं. ऐसे ही एक रोड के साइन के चर्चे सोशल मीडिया पर हैं. ये साइन आपको भारत में तो नहीं दिखेंगे, मगर ब्रिटेन (Britain road sign) में बहुत आम हैं और अगर कोई भारतीय कभी ब्रिटेन जाकर गाड़ी चलाता है, तो उसके लिए इस साइन का मतलब जान लेना जरूरी है, क्योंकि इस निशान को देखकर आप गलती नहीं कर सकते.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये निशान ब्रिटेन में आसानी से दिख जाता है. लोहे के गोल बोर्ड पर लाल रंग का घेरा बना होता है. इस घेरे के अंदर सफेद रंग (Red white circle road sign meaning) का गोला बना होता है. कई बार इसके ऊपर कुछ नहीं लिखा होता. जबकि कभी-कभी इसके नीचे जानकारी लिखी होती है. आप जब इस घेरे को देखेंगे, तो लगेगा कि शायद प्रशासन ने इसपर नियम नहीं लिखा, या लिखना भूल गए. पर ऐसा नहीं है.
क्या है इस निशान का अर्थ?
रिपोर्ट के अनुसार इस साइन का अर्थ है कि आप उस जगह गाड़ी नहीं ला सकते (No Vehicle). अक्सर इस साइन के नीचे दूसरा साइन या जानकारी लिखी होती है कि कितने बजे तक आप गाड़ी नहीं ले जा सकते हैं. कई बार लिखा होता है कि गाड़ी नहीं, मगर साइकिल ले जाया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके सामने ये निशान आ जाए, तो उस रास्ते जाने की गलती न करें, तुरंत दूसरा मार्ग तलाश लें.
भारत में भी होते हैं ऐसे निशान
वैसे भारत में भी ऐसे कुछ निशान रोड पर दिखते हैं, जिनके मायने समझना काफी मुश्किल होता है. कई पर तो जानकारी लिखी होती है, या ऐसे मार्क बने होते हैं, जो आसानी से समझा देते हैं. मगर कुछ कंफ्यूजिंग होते हैं. जैसे उल्टा बना त्रिकोण, जो ऊपर के गोले जैसा ही लाल और सफेद निशान में होता है. इसका अर्थ होता है कि पीछे चल रही गाड़ियों को रास्ता दें. ये भारत में नजर आ जाता है.