हमारे भोजन के मुख्य स्रोत कौन? बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, मिला 0, आप देंगे 100
Exam Copy Viral: देश में इन दिनों परीक्षा के परिणाम का सीजन चल रहा है. UPSC से लेकर राज्यों के बोर्ड परीक्षा के परिणाम आ रहे हैं. हाल ही में UP बोर्ड का रिजल्ट आया है. वहीं आज यानी 23 अप्रैल को MP बोर्ड का रिजल्ट आने वाला है.
इसके आलावा भी कई राज्यों को बोर्ड के रिजल्ट आने वाले हैं. परीक्षा के बाद कई छात्रों के आंसर शीट वायरल होते हैं. इसी तरह का एक आंसर शीट वायरल हो रहा है.
हालांकि आंसर शीट कहां की है और किस क्लास के छात्र की है इसकी जानकारी नहीं है. आंसर सीट में देखा जा सकता है कि एक प्रश्न पूछा गया है. वैसे यह प्रश्न तो आम सा है लेकिन छात्र का जवाब काफी मजेदार है. जिसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी. लेकिन छात्र के हाजिर जवाबी पर आप मोहित जरूर हो जाएंगे.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल आंशर सीट में देखा जा सकता है कि छात्र से एक आम सवाल पूछा गया है. छात्र ने इस सवाल के जवाब में 4 नाम लिखे हैं. दरअसल छात्र से सवाल पूछा गया था ‘हमारे भोजन के मुख्य स्रोत कौन-कौन से हैं?.’ छात्र ने इस सवाल का जवाब देते हुए 4 नाम अपने आंसर शीट में लिखा.
छात्र ने अपने आंसर शीट में लिखा 1. भंडारा, 2. शादी, 3 तेरहवीं और 4. बर्थडे. है ना अपने आप में मजेदार जवाब. हालांकि यह आंसर देने पर छात्र को 10 में से 0 नंबर मिले हैं. लेकिन आप इसे पढ़कर जरूर कहेंगे कि छात्र ने आंसर तो मजेदार दिया है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किया है. एक शख्स ने पोस्ट पर कमेंट किया ‘ऐसे बच्चे आगे चलकर एमपी पटवारी परीक्षा के टॉपर बनते हैं.’