कौन हैं वो लोग… जो दबाए बैठे हैं 8897 करोड़ रुपये के 2000 के नोट, RBI ने जारी किया आंकड़ा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये (Rs 2000 Note) के गुलाबी नोटों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. चलन से बाहर किए जाने के 9 महीने बाद भी हजारों करोड़ मूल्य के ये बड़े नोट मार्केट में मौजूद हैं, जिनकी वापसी अभी तक नहीं हो सकी है. रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो बाजार में मौजूद इन नोटों की कुल कीमत 8,897 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही इन बड़े नोटों को बंद करने से हुए फायदे भी आरबीआई ने गिनाए हैं.
जनता के पास बाकी नोटों का ये है डाटा
पीटीआई के मुताबिक, RBI ने बताया है कि 31 जनवरी 2024 तक 2,000 रुपये के लगभग 97.5 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए थे. इसके बाद महज 2.5 फीसदी नोट ही अब जनता के पास बाकी रह गए हैं, जिन्हें अब तक आरबीआई के बैंकिंग कार्यालयों या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) के जरिए वापस जमा नहीं कराया जा सका है. इस नोटों की वैल्यू 8,897 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि जब बीते साल रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये की नोटबंदी की थी, तब 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था.