कच्चे तेल से लदे जहाज पर किसने किया ड्रोन हमला? अब विक्रम की निगरानी में मुंबई लौटेगा शिप

अरब सागर में एक भारतीय व्यापारी जहाज (मर्चेंट शिप) पर ड्रोन से हमला किया गया. ड्रोन हमले के बाद जहाज में विस्फोट हो गया. इस जहाज में 20 भारतीय सवार थे. इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. सभी सुरक्षित हैं. कच्चे तेल से लदा यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात से मैंगलोर पोर्ट आ रहा था. 19 दिसंबर यह UAE से रवाना हुआ था. 25 दिसंबर को इसे मैंगलोर पोर्ट पर पहुंचना था.

जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के बाद जहाज में आग लग गई थी, जिसे चालक दल ने मिलकर बुझा दिया. आग लगने की सूचना के बाद इंडियन कोस्ट गार्ड मैरीटाइम सेंटर (MRCC) ने फौरन एमवी केम प्लूटो से संपर्क साधने की कोशिश की क्योंकि विस्फोट के बाद जहाज का ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम बंद हो गया था. शनिवार को यह जहाज पोरबंदर तट से 217 समुद्री मील दूर पर मौजूद था.

अब विक्रम की निगरानी में मुंबई लौटेगा शिप

संपर्क स्थापित करने के बाद एमवी केम प्लूटो जहाज की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एमआरसीसी मुंबई ने आईएसएन को सक्रिय कर दिया और सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत अन्य मर्चेंट जहाजों को केम प्लूटो के आसपास के क्षेत्र में भेज दिया. इंडियन कोस्ट गार्ड ने केम प्लूटो को सहायता प्रदान करने के लिए आईसीजीएस विक्रम और समुद्री निगरानी विमान को लगाया है.

डोर्नियर विमान ने केम प्लूटो के साथ कम्युनिकेशन स्थापित कर लिया है. जहाज के मुंबई आने की संभावना है. स्टीयरिंग संबंधी समस्याओं के कारण एस्कॉर्ट सहायता मांगी गई है. विक्रम यात्रा के दौरान इस जहाज की सुरक्षा करेगा. 25 दिसंबर तक इस जहाज के मुंबई पहुंचने की संभावना है. भारतीय तटरक्षक परिचालन केंद्र स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है.

हूती विद्रोहियों पर हमले का शक

बता दें कि इस भारतीय जहाज पर ड्रोन अटैक किसने की, इसकी जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने नहीं ली है. हालांकि, हूती विद्रोहियों पर हमले का शक जताया जा रहा है. बता दें कि इजराइल हमास जंग के बाद जिस तरह से लाल सागर में ड्रोन हमले बढ़ गए हैं. पिछले महीने हूती विद्रोहियों हिंद महासागर में एक इजराइली जहाज को निशाना बनाया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *