कौन है 32 साल का मोहम्मद कासिम गुज्जर जिसको भारत सरकार ने घोषित किया आतंकी?

भारत सरकार ने 7 मार्च को लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया है. कासिम गुज्जर का दूसरा नाम सलमान या सुलेमान भी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी और कहा कि भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ अगर कोई भी किसी तरह की गतिविधियों में शामिल होता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

भारत सरकार के मुताबिक कासिम ने नए तरह के कई टेरर मॉड्यूल को बनाया. इन मॉड्यूल के जरिये आतंकियों की भर्ती से लेकर लोगों को चरंपथ की तरफ धकेला गया. इसके लिए कासिम ने सोशल मीडिया से लेकर दूसरे ऑनलाइन कम्युनिकेशन का सहारा लिया. दहशत फैलाने से लेकर आतंकी गतिविधियों को इन माध्यमों के जरिये अंजाम दिया गया.

कौन है 32 साल का कासिम?

कासिम गुज्जर उर्फ सलमान की उम्र 32 साल है. वह फिलहाल फिलहाल वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, पीओके में रह रहा है. कासिम गुज्जर को कई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड कहा जाता है. फिलहाल वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, पीओके में रह रहा है.

लश्कर-ए-तैयबा के एक ऑपरेटिव के तौर पर उसने कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया. जिसमें कई लोगों की जान गई है. मोहम्मद कासिम आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत आतंकी घोषित होने वाला 57वां शख्स है.

कासिम गुज्जर मूलतः जम्मू कश्मीर के रिआसी जिले के अंग्राला का रहने वाला है. भारत सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कासिम को देश के खिलाफ जंग छेड़ने वाला कहा है. भारत सरकार के मुताबिक पाकिस्तान की सीमा की तरफ से उसने कई आतंकी हमलों की प्लानिंग की. इसके लिए हथियार, गोला-बारूद, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और नकद तक की सप्लाई में इसका नाम है.

हाल के महीनों में मोदी सरकार अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला, हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदर जीत सिंह उर्फ गोल्डी ब्रार को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित कर चुकी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *