कौन है गौस नियाजी, NIA ने अफ्रीका से किया गिरफ्तार, ऐसे कौन से जुर्म किए थे, जो रखा था 5 लाख का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अफ्रीका में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक मोस्टवांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है. इस आतंकी का नाम मोहम्मद गौस नियाज़ी है, जो कि PFI का बड़ा चेहरा था. NIA ने नियाज़ी पर 5 लाख का इनाम रखा था.
नियाजी वर्ष 2016 में बेंगलुरू में हुई RSS नेता रुद्रेश की हत्या का आरोपी था. इस हत्याकांड के बाद वह फरार हो गया था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अलग-अलग देशों में ठिकाना बनाया हुआ था.
इस बीच गुजरात एटीएस को उसके दक्षिण अफ्रीका में छुपे होने की जानकारी मिली. ATS ने फिर केंद्रीय एजेंसी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसे दक्षिण अफ्रीका में पकड़ा गया और अब हिंदुस्तान डिपोट किया गया. फिलहाल इसे मुंबई ले जाया गया है ।
इस बीच एनआईए ने निज़ामाबाद पीएफआई मामले में भी एक फरार आरोपपत्रित आरोपी अब्दुल सलीम को गिरफ्तार किया है. पीएफआई के तेलंगाना उत्तर के राज्य सचिव सलीम पर प्रतिबंधित संगठन द्वारा आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने की भारत विरोधी साजिश शामिल में होने का आरोप है और इसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का नकद रखा गया इनाम था.