कौन हैं रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले प्रखर चतुर्वेदी? जिन्होंने एक मैच में ठोके 400 रन
कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने कूच बिहार ट्रॉफी में एक ही मैच में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। प्रखर ने मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 400 रन ठोके। टूर्नामेंट के फाइनल में ये आंकड़ा छूने वाले प्रखर एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
दरअसल, कर्नाटक और मुंबई के बीच फाइनल मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 380 रन बनाए। जिसके जवाब में कर्नाटक के इस खिलाड़ी को मुंबई के गेंदबाज आउट करने में असफल रहे। सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और 46 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 404 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रखर ने इस बीच 638 गेंदों का सामना भी किया।
<div
𝙍𝙀𝘾𝙊𝙍𝘿 𝘼𝙇𝙀𝙍𝙏! 🚨
4⃣0⃣4⃣* runs
6⃣3⃣8⃣ balls
4⃣6⃣ fours
3⃣ sixesKarnataka’s Prakhar Chaturvedi becomes the first player to score 400 in the final of #CoochBehar Trophy with his splendid 404* knock against Mumbai.
Scorecard ▶️ https://t.co/jzFOEZCVRs@kscaofficial1 pic.twitter.com/GMLDxp4MYY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 15, 2024
>
जिसके बाद प्रखर की इस बेहतरीन पारी के अपनी पहली पारी में ही 223 ओवरों में 890 रनों का स्कोर हासिल कर लिया। इस बीच हर्षिल धमानी ने भी 228 गेंदों में 169 रनों की शतकीय पारी खेली। कर्नाटक ने पारी घोषित कर दी। जिसके चलते पहली पारी लीड के साथ मैच ड्रॉ हो गया।