कौन है सुपरस्टार के घर की नई बहू? 37 की उम्र में फ्लॉप बेटा करेगा दूसरी शादी
37 साल के फ्लॉप एक्टर के पिता बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने तीन दशक से ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है. एक्टर जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं वह मिस वर्ल्ड कनाडा में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी है.
कपल ने लंबे समय तक लिव इन में रहने के बाद पिछले साल वेलेटाइन डे पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.
इस एक्टर का नाम प्रतीक बब्बर है. वह सुपरस्टार राज बब्बर के बेटे हैं. प्रतीक ने प्रिया बनर्जी संग इंगेजमेंट कर ली है. चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. प्रतीक की यह दूसरी शादी है.
प्रतीक बब्बर ने साल 2019 में सान्या सागर से शादी की थी. जनवरी 2023 में दोनों का आधिकारिक तौर पर हुआ, हालांकि दोनों लंबे से अलग रह रहे थे. अब प्रतीक अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी संग नई लाइफ शुरू करने जा रहे हैं.