कौन हैं ऋतिक की फाइटर में आंतकवादी बना ये एक्टर, फिल्म रिलीज से 2 महीने पहले हुई मौत

बॉलीवुड में हर साल कई कलाकार अपनी किस्मत आजमाते हैं. कई हीरो बनते हैं तो कई सपोर्टिंग रोल्स में नजर आते हैं. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे साइड एक्टर्स हैं, जो सालों से बढ़िया रोल निभाते आ रहे हैं

इन्हीं में से एक रहे हैं मुश्ताक काक. मुश्ताक काक को आप भले ही नाम से नहीं जानते होंगे, लेकिन उनके चेहरे को देखकर आप जरूर ये सोचते होंगे कि इन्हें मैंने कहीं तो देखा है.

मुश्ताक काक एक कश्मीरी एक्टर थे. श्रीनगर के रहने वाले मुश्ताक का जन्म 1961 को हुआ था. उन्होंने सालों थिएटर में काम किया. लगभग 100 से ज्यादा थिएटर नाटकों का निर्देशन करने वाले मुश्ताक काक की खास बात ये थी कि वो कई बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तानी शख्स, मुजाहिदीन के लीडर और आंतकवादी का रोल निभाते नजर आते थे. अब ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ में भी उन्हें ऐसे ही एक रोल में देखा गया है.

फाइटर में दिखे मुश्ताक काक

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बनाई ‘फाइटर’, भारतीय एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी है. इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय संग अन्य एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म में मुश्ताक काक को एक आतांवादी के रोल में देखा जा सकता है, जो पाकिस्तानी जनरल और आईएसआई के लीडर से फिल्म के विलेन अजहर अख्तर को मिलवाते हैं. यही छोटा-सा रोल उनके करियर का आखिरी रोल था. 19 नवंबर 2023 को 62 साल की उम्र में मुश्ताक काक निधन हो गया था.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *